सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र
सोनकच्छ.. विजेंद्र नागर
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रान्त दुर्गावाहिनी ने आज सोनकच्छ में कोरोना जैसी महामारी से सब की सुरक्षा करने वाले हमारे बंधु सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधा . इस कार्यक्रम में प्रखंड सह संयोजिका बबीता कौशल , मीना धाकड़ ,आरती परमार, पूजा परमार एवं मातृशक्ति की बहन संध्या मनोज सोनी एवं बजरंग दल के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया , दीपक जाट मनोज सोनी, राजपाल राजपूत कृष्णपाल बारोड़ आदि सदस्य उपस्थित थे .
यह भी पढ़िए -
Comments
Post a Comment