श्री खाटू श्याम मन्दिर में इस वर्ष नहीं मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर में इस वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुवे व प्रशासन की अनुमति न होने की वजह से जन्मोत्सव न मनाने का निर्णय लिया गया है। मन्दिर के पट खुले रहेंगे। लेकिन श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के दर्शन मन्दिर के गेट से बाहर से ही करने होंगे। श्याम शर्मा ने सभी भक्तो से निवेदन किया है जन्माष्टमी पर मन्दिर न आकर अपने घर पर ही श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार कर, अपने आराध्य देव श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाए। भीड़ से बचे व शोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने का अवश्य ध्यान रखे।
Comments
Post a Comment