पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित


पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जिलों एवं पीटीएस के कुल 150 प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए।



दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक श्री उमेश सिंह तोमर  एडीपीओ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो उज्जैन, श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ इंदौर, श्री अभिषेक सोनकर  निरीक्षक स्टेट साइबर क्राइम भोपाल, डॉ जतिन उकरानी एमबीबीएस (डीएनबी) सायक्रियाटिस्ट दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिये गये। डाॅ जतिन द्वारा व्याख्यान के दौरान बताया गया कि जो बच्चे क्राइम कर रहे हैं उनमें 86% बच्चे नशा कर रहे हैं। बच्चे का दिमाग एक ऐसी गाड़ी के समान होता है, जिसमें एक्सीलेटर है और ब्रेक नहीं होता। इस कारण समाज और परिवार को ब्रेक बनना पड़ेगा। ताकि बच्चो का व्यक्तित्व विकास अच्छे तरीके से हो सके। साइंटिस्ट रिसर्च का कहना है कि नशा शुरू करने की उम्र धीरे-धीरे कम होती जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि 12, 13 साल के बच्चे नशा करना शुरू कर देते हैं। इससे उनकी सोच एवं व्यवहार पर असर होता है यह देखा जा रहा है कि पिछले दशक से चाइल्ड रेप केस में बढ़ोतरी हुई है। मगर आज भी ऐसे कई कैसेस जो विभिन्न कारणों से हमारे सामने नहीं आ पा रहे है।
वेबीनार की शुरुआत विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरुणा मोहन राव द्वारा किया गया। तथा समापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। 



प्रशिक्षण के  दौरान  श्रीमती अरुणा मोहन राव विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्रीमती अनुराधा शंकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण भोपाल, श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्री मलय जैन सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 



इस दौरान श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन एवं सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को  चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी* वेबिनार के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं कोर्स के संबंध मे विस्तार से समझाया गया। वेबिनार के अन्तिम दिन श्रीमती अनुराधा शंकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) भोपाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपने अनुभव साझा कर प्रशिक्षण के संबंध में प्रतिभागियों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए तथा उन्होंने बताया गया कि मध्य प्रदेश पुलिस का स्वर्णिम इतिहास रहा है, पुलिस वाले जब कमजोर लोगों को देखने लगेंगे मदद करने लगेंगे तो पुलिस की छवि और अच्छी हो जाएगी बाद समापन किया गया। इस दौरान सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्रीमती शकुन्तला रुहल, श्री एन के मालवीय उप पुलिस अधीक्षक, श्री विनय गुप्ता, श्री कृष्णकांत चौहान एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, सुश्री शशि वर्मा रक्षित निरीक्षक पीटीएस, श्रीमती रेखा वर्मा सीएलआई एवं समस्त सी एल आई स्टाफ उपस्थित रहे। कोविड 19 संक्रमण के  कारण अब सभी प्रशिक्षण आयोजित किए जाने है। इसी क्रम में यह चोथा वेबिनार पुलिस प्रशिक्षण द्वारा आयोजित किया गया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में