पिता ने करंट लगते बेटे से कहा - मुझे करंट लग गया तू भी ........ ? ट्रक मे लगा करंट, दुःखद मौत 



सोनकच्छ, विजेंद्र नागर । देवास सोयाबीन खाली करके आ रहे एक ट्रक ड्राइवर की रास्ते मे करंट लगने से मौत हो गयी। घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे की है ज़ब ट्रक ड्राइवर राधेश्याम गोयल 50 वर्ष ( बिहारी उस्ताद) निवासी सांवेर गाड़ी न.  एमपी 41 एचए 0515 कालू पिता सीताराम सेठ सांवेर की गाड़ी से उनके लडके मनोहर गोयल के साथ प्रेस्टीज कंपनी से सोयाबीन खाली करके वापस आ रहे थे तभी उन्होंने देखा कि ट्रक से रस्सी नीचे लटक रही थी। ड्राइवर ने रास्ते मे गैस प्लांट के पास गाड़ी रोकी। ऊपर बिजली के बड़े तार से गाडी टकरा गयी । रस्सी ऊपर रखने के लिए जैसे की पर नीचे रखा, तभी अचानक से उन्हें करंट लग गया। वहा से उनको एमजी हॉस्पिटल देवास ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत  घोषित कर दिया । शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।  


मनोहर ने बताया कि जैसे ही पापा को करंट लगा उन्होंने मुझे बोला कि तू नीचे उतर जा मुझे करंट लग गया है,  और मैं गाड़ी से नीचे कूद गया। मुझे भी थोड़ा सा झटका लगा था । 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग