नगर परिषद की लापरवाही के चलते पानी निकासी ना होने के कारण नगर का प्रमुख चौराहा हुआ नदियों में तब्दील ! तराना में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर
उज्जैन/ तराना, अर्पित बोड़ाना
माँ अहिल्या की नगरी तराना में शनिवार सुबह से ही मौसम ने फिर करवट बदली। झमाझम बरसात के साथ दिन की शुरुआत हुई तो लोगों ने गर्मी से खासी राहत महसूस की।वहीं देर रात्रि ने तेज वर्षा के दौरान नगर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई वहीँ देर रात्रि 2 बजे से तालाब में पानी लबालब होने से नगर के प्रमुख चौराहा जैसे उतारा चौराहा मानस भवन रोड नाथवाड़ा खेड़ी मोहल्ला कही जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक में फसल का बीमा करवाने पहुँचे किसानों को बैंक में लंबी कतारों एवं पानी मे खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम बदलाव के बीच जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
वराहमिहिर की नगरी कायथा में 70 साल की आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरसते ग्रामीण
जी हां ये जुमला नहीं कायथा के ग्रामीण की हकीकत बया कर रहे है 10 वर्ष पूर्व बने हॉस्पिटल केवल मात्र दिखावे के लिए तैयार किया गया ना ही हॉस्पिटल में महिलाओ को डिलीवरी प्वाइंट एवं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है आज तेज बारिश के चलते एक महिला को डिलेवरी के समय पुलिया न होने के कारण पुलिस एवं ग्रामीणों को रेस्क्यू कर खाट पर बैठाकर बाहर निकाला कही बार गाँव वासियो ने नेताओ से पुलिया निर्माण को लेकर गुहार लगाई लेकिन इसकी सुध लेने को कोई तैयार नही है।
Comments
Post a Comment