कलमा में तालाब की पाल फूटी, प्रशासन से नाराज लोगों ने किया हाईवे जाम, 140 लोगों के घरों में घुसा पानी !

 


टोंकखुर्द//कलमा//रोहित   सोलंकी 
टोकखुर्द ग्राम कलमा में   लगभग रात दो बजे  शासकीय तालाब की पाल फुट जाने से लोगों के घरों में पानी घुसा जिससे कुछ लोगों की कच्चे घरों की दिवार गिर गई।  सूचना पर रात में ही एसडीएम शिवानी तरेटिया, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, प्रभारी तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी प्रशान्त भदौरिया, टीआई अविनाश सेंगर, चौकी प्रभारी कुसुम गोयल सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और अमले के साथ बचाव दल ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पास के ग्राम पंचायत भवन, शासकीय स्कूल भवन में ठहराया।  तालाब से लगी हुई बस्ती के लगभग एक सौ चालीस घरों में तालाब का पानी घुसा।   पिछले साल भी बारिश में तालाब की पाल फूटने से लोगों के घरों में पानी घुसा था तब भी कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा था।



बारिश के बाद तालाब की उचित मरम्मत होना थी परंतु उसके बाद किसी ने उधर ध्यान नही दिया।  इससे वापस तालाब इस वर्ष भी फूट गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे हाईवे जाम कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि बार-बार तालाब फूटता है और प्रशासन इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाल रही। सूचना पर चौकी प्रभारी कुसुम गोयल, मौके पर पहुचीं और एसडीएम से फोन पर बात करवाई जब ग्रामीणों ने जाम खोला लगभग पन्द्रह मिनट हाईवे जाम रहा । सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया की हमने पिछले वर्ष भी प्रशासन को अवगत करा दिया था तथा उसके बाद भी पत्र व्यवहार कर लिखित में प्रशासन को सूचना दी।  पंचायत के पास इतनी राशि नहीं होती कि  इतने बड़े तालाब की मरम्मत कराई जा सके फिर भी हमने पिछले वर्ष की फूटी पाल की मरम्मत कराई।  हमारी मांग है कि  शासन किसी भी मद से तालाब की मरम्मत कराये । प्रभावित लोगों को राशन आदि भोजन पैकेट की व्यवस्था कर रहे हैं। 



 


पटवारी श्रीराम पाटीदार ने बताया कि तीन लोगों की टीम द्वारा पीड़ित परिवार और मकान की नुकसानी का सर्वे किया गया जिसमें लगभग एक सौ चालीस घरों में गृहस्थी का सामान गीला हो गया तथा चार पांच लोगों के मकान की दीवार गिरी जिन्हें पंचायत भवन, स्कूल भवन में ठहराया वहीं क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा के निर्देश पर ब्लॉक काग्रेंस अध्यक्ष भरत पटेल, रविन्द्र सिंह गौर, संदीप सिंह राजपूत आदि  ने भी प्रभावित लोगों से संपर्क समस्या सुनी और विधायक वर्मा को अवगत कराया।  विधायक वर्मा ने कलेक्टर से चर्चा कर तालाब की मरम्मत कर स्थाई हल निकालने और प्रभावित लोगों की सहायता करने की बात की। कलेक्टर ने विधायक  वर्मा को बताया की शीघ्र ही तालाब की मरम्मत का स्थाई हल करवा देगें।  इधर टोककला में बारिश का पानी पड़ाव पर सुमेर सिंह खिची के मकान में पानी घुसा। 



इसकी सूचना खिची के लड़के लखन एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम ने समस्या हल करने का बोला वहीं लोधी मोहल्ला में भी घरों में पानी घुसा जिसकी सूचना लोगों ने काग्रेंस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह राजपूत को दी। राजपूत ने जेसेबी भिजवा कर पानी की निकासी करवाई।  ग्राम चिडा़वद में मनोहर लाल तिवारी के घर में पानी घुसा जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान गीला हो गया। मनोहर लाल की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिस पर उन्होंने प्रशासन से सहायता की मांग की है।  



कलमा में सूचना पर रात को ही पहुँच गये थे, प्रभावित लोगों की व्यवस्था कराई,भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था कराई, लगभग एक सौ चालीस लोग प्रभावित है,उनकी सहायता के लिए टीम गठीत कर सर्वे कराया जा रहा  है, तालाब की मरम्मत और पाल का स्थाई हल करायेगे, टोककला में फोरलेन निर्माण कंपनी से चर्चा कर समस्या हल करवा देगें|           - शिवानी तरेटीया, एसडीएम सोनकच्छ


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में