कई गाँव बने टापू, बस्तियों को किया खाली, प्रशासन ने किया हाई अलर्ट ! नेमावर मे नर्मदा का जल स्तर बढ़ा 896 तक खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर

राजस्व व पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क, प्रभावित क्षेत्र के लोगो को मकान खाली करवा कर पहुँचाया राहत शिविर में 



 


खातेगांव, संवाददाता- सत्तार खान
खातेगांव तहसील के नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है 17 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर 896 के आंकड़े तक पहुंच चुका है  जो कि खतरे के निशान से 11 फीट से ऊपर है बताया जा रहा है कि तवा डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद अमले द्वारा नेमावर में वार्ड क्रमांक 3, ,12,14,15,- हनुमान टेकरी व निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है।  साथ में लोगों को ट्रैक्टर ट्राली  व अन्य वाहनों द्वारा सामान खाली करवा कर राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है। .



अत्यधिक बारिश के कारण  नजदीक के गांव का संपर्क भी नेमावर से टूट चुका है   वही खाई पार से आने के लिए लोग डोंगे का सहारा ले रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन राजस्व सहित नगर परिषद का अमला मौजूद है जो पल पल स्थिति का जायजा ले रहा है। ज्ञात रहे की गत 22 अगस्त शनिवार को भी नर्मदा का जलस्तर 889 के आंकड़े को छू गया था। लेकिन आज नर्मदा के जलस्तर ने 896 के आंकड़े को छू लिया  है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, खातेगांव तहसीलदार, थाना प्रभारी खातेगांव व थाना प्रभारी नेमावर नीता देअरवाल  सहित स्थानीय प्रशासन अमला पूर्ण रूप से लोगों की सेवा में लगा हुआ  है। वही एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं तथा नेमावर थाने को नर्मदा के जल स्तर पर सतत निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में