हाटपिपल्या: इस बार पाषाण प्रतिमा को तैराये जाने का आयोजन भी प्रतीकात्मक रूप से होगा !विभिन्न त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया
आगामी समय में आने वाले विभिन्न त्योहारों को लेकर स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिषद में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में एसडीओपी एस.एल सिसोदिया, तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा, थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, सी एम ओ मनोज कुमार मौर्य, चिकित्साधिकारी डॉ.जीवन यादव, कनिष्ठ यंत्री सूरज सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में सभी त्यौहार शांति व सद्भाव के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। कोरोना संकट के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गाइड लाइन के अनुसार गणेश उत्सव के अवसर पर सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी ना ही जुलूस निकाले जा सकेंगे। अपने-अपने घरों पर ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करें। धूपदशमी पर बाबा रामदेव के मंदिरों में भी भीड़ नहीं की जाएगी। तेजा दशमी के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से 5 व्यक्तियों द्वारा डोल निकाला जाएगा रास्ते में कहीं भी रुकने व पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं रहेगी किसी प्रकार की जुलूस की अनुमति नहीं होगी। डोल ग्यारस के अवसर पर होने वाले पाषाण प्रतिमा को तैराये जाने का आयोजन भी प्रतीकात्मक रूप से करने की अपील की गई है।
समाचार जारी है .....
क्या आपने यह पढ़ा -
प्रत्येक डोल के बीच 50-50 फीट की दूरी पर रहेगी । मोहर्रम पर भी जुलूस नहीं निकला जा सकेगा । बैंड बाजे डीजे आदि का भी प्रतिबंध रहेगा सरकार द्वारा कोविड-19 की जारी की गई गाइडलाइन का सभी को सहयोगात्मक रूप से पालन करना है। नागरिक प्रशासन का सहयोग करें बैठक में शांति समिति के सदस्य एवं पत्रकार उपस्थित थे। अंत में आभार नरेंद्र ठाकुर ने माना।
Comments
Post a Comment