गरीब वर्ग के लोगों का छह माह एवं पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाए


प्रधानमंत्री के आदेश के बावजूद गरीबों को नही मिला छह माह का राशन, रविवार के दिन शराब की दुकाने भी बंद कराने के आदेश दिए जाए


देवास। कोरोना काल की मार झेल रहे शहर के गरीब वरती के रहवासीयों का छह माह का बिजली बिल एवं पुराना विजली बिल माफ करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विकास लोखण्डे ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। लोखण्डे ने बताया कि  शहर की अधिकांश में गरीब और मजदुर वर्ग के लोग निवास करते है तथा कोविड 19 लॉकडाउन होने से इन लोगो की रोजीरोटी छीनी जा चुकी है। वर्तमान में कंपनीयों में भी काम नहीं मिल रहा है तथा पर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे विद्युत मंडल के द्वारा इन गरीब व मजदुर वर्ग के लोगो के पर बिजली बिल का बोझ मनमानी तरीके से डाल दिया हैं, जिसको ये गरीब वर्ग के लोग भरने में सक्षम नहीं है। इन लोगो का छह माह का बिजली बिल माफ किया जाता है तो इन लोगो को कुछ तो राहत मिलेगी। इसी प्रकार कोविड- 19 के चलते गरीब लोगो को बीपीलाएल कार्ड धारको ओर मुख्यमंत्री सम्बल कार्ड धारको को प्रधानमंत्री के कहे अनुसार 6 माह का राशन दिया जाना था, लेकिन शहर में लोगो को उचित मुल्य की सहकारी दुकान से राशन नहीं दिया जा रहा है। उचित मुल्व की सहकारी दुकानों को आदेश दिया जाए कि लोगो को राशन दिया जायें।


शर्म करो सरकार ! गरीब परिवार का बारिश में मकान गिरने के बाद 2 माह से लगा रहा है विभाग के चक्कर ! 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1939


कोरोना काल के चलते शहर में सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्णत: लॉकडाउन रखा गया है, जिसके चलते शहर की सारी कंपनीया एवं व्यापारिक संस्थान बंद रहते है, लेकिन प्रशासन द्वारा शराब दुकाने बंद नहीं कर रखी है। क्या ये लॉकडाउन के अंतर्गत नही आती है। क्या जबकि लॉकडाउन की वजह से लोगो की माली हालात खराब है। उसमें भी एक दिन का पुरा लॉकडाउन कर रखा गया है। या तो एक दिन का लॉकडाउन खत्म किया जावे या शहर की शराब दुकानों को बी बंद किया जायें। लोखण्डे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गरीब लोगो के बारे में विचार कर इनको शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर ऋषि सोलंकी, राधेश्याम वर्मा, महेन्द्र राणावत, अनोखीलाल, रवि, किशोर मुजालदे, मनोज मुजालदे, हेमेन्द्र निमामा आदि उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में