एक ही समाचार में दिन भर की प्रमुख खबरे जो आपको जानना है जरुरी, पढ़िए और जुड़े रहिये


पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिवसीय राजकीय शोक


 पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया।


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के निर्देशो का पालन नही करने पर  रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स पर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा




देवास/ शहर मे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क पहनकर घर से निकलना एवं दुकानो, रेस्टोरंट पर काम करने वाले कर्मचारियो को गलब्स पहनकर काम करते हुये सामग्री देना तथा ग्राहको मे सोशल डिस्टेंस रखने हेतु निर्देश प्रतिदिन दिये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स व्यवसाईक प्रतिष्ठानो के द्वारा दिये जा रहे संक्रमण के बचाव निर्देश के पालन नही करने पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे अपर आयुक्त प्रिया वर्मा द्वारा निगम की टीम के साथ व्यवसाईक क्षेत्रो मे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपना स्वीटस, मुकेश स्वीटस, बस स्टेण्ड स्थित लालाजी की दुकान, रघुवंशी मेडिकल स्टोर्स, सेठिया मेडिकल स्टोर्स, मारूती मेडिकल स्टोर्स व अन्य मेडिकल स्टोर्स तथा अन्य रेस्टोरंट पर नियमो का पालन नही करने पर रू. 15 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही नियमो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इसी प्रकार शहर मे स्थित फल फ्रुट एवं सब्जी की दुकानो पर अमानक पालिथिन पाई जाने पर निगम की टीम द्वारा पालिथीन जप्त कर अमानक पालिथीन का उपयोग नही करने की समझाईश दी गई। अपर आयुक्त प्रिया वर्मा ने बताया कि शहर मे प्रतिदिन प्रष्ठिानो, दुकानो का निरीक्षण किया जाकर नियमो का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही सतत रूप से निरंतर जारी रहेगी। इसी प्रकार अपर आयुक्त प्रिया वर्मा, उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक आयुक्त ििश्व उपाध्याय द्वारा शहरी क्षेत्रो के वार्डो मे साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 41, 19, 29 मे गंदगी एवं मलवा पाये जाने पर उसे तत्काल उठवाये जाने के निर्देश निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये गये।


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


अभियोजन कार्यालय जिला देवास द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर किया गया पौधारोपण



श्री पुरुषोत्तम शर्मा ;आईपीएस संचालक महानिदेशक लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा चलाये जा रहे क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत कार्यालय जिला लोक अभियोजन जिला देवास द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी देवास पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अजय सिंह भंवर उप संचालक अभियोजन श्री राजेंद्र खांडेगर जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती आशा शाक्यवार अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री अशोक यादव सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बागली एवं समस्त अभियोजन अधिकारीगण कर्मचारीगण तथा श्री जयवीर सिंह रेंजर एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रही। शंकरगढ़ पहाड़ी पर महानीम पीपल आम जामुन पारिजात अशोक गुलमोहर आदि लगभग 50-100 पौधे लगाए गए।


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


विक्रम अवार्ड मिलने पर किया सम्मान 

 


देवास। शहर के दो सॉफ्ट टेनिस खिलाडीयो को प्रदेश सरकार द्वारा अवार्ड दिये जाने पर जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा दोनो प्रतिभावान खिलाडीयों का स्वागत किया। जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ के सदस्य रामेश्वर मीणा के पुत्र जय मीणा को विक्रम अवॉर्ड एवं आदित्य दुबे को एकलव्य अवार्ड मिलने पर जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, सचिव प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़, पुस्तकालय सचिव पंकज कुमार मागरोलिया आदि ने स्वागत किया। संघ अध्यक्ष - मनोज हेतावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषक संघ परिवार के लिए बड़े हर्ष कि बात है कि हमारे संघ परिवार के पुत्र ने सम्पूर्ण शहर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे दोनो खिलाडीयो का हम सम्मान कर गौरवान्वित है तथा ईश्वर से कामना है कि दोनो खिलाडी आने वाले समय में आयोजित खेल स्पर्धाओं में पदक जीत कर शहर, प्रदेश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक जेके वर्मा, अर्जुन सिंह रावत, हकिम बैग, डी एस सिसोदिया, प्रशांत शर्मा, शहजाद शेख, अभिनव व्यास, चंद्रशेखर वाजपेई, रमेश सेंधव, रजनीश द्विवेदी, राजेश यादव, बृजेश शर्मा, जहांगीर शेख, जगदीश मकवाना, दीपेंद्र सिंह तोमर, शाहिद शेख, रजनी पांचाल आदि उपस्थित थे।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

घरो मे विराजित श्री गणेश जी की प्रतिमाओ का विसर्जन निगम की टीम के सहयोग से किया जावेगा
निगम की टीम द्वारा घरो-घर से विसर्जन हेतु सम्मानपूर्वक गणेश प्रतिमा प्राप्त की जावेगी
देवास/ मीठा तालाब एवं अन्य जल स्त्रोतो पर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मूर्तियो का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। जिसके कारण शहर मे गणेश चतुर्दशी पर घरो-घर विराजित श्री गणेशजी की प्रतिमाओ का विसर्जन अनंत चतुर्दशी पर नगर निगम की टीम द्वारा श्रद्धालुओ से घरो-घर से प्राप्त कर कालुखेडी तालाब पर किया जावेगा। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सम्मानपूर्वक गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन की व्यवस्था के लिये निगम अधिकारियो, कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाकर उन्हे वार्डो से निगम की गाडी मे विसर्जन हेतु प्राप्त प्रतिमाओ का सम्मानपूर्वक विसर्जन करने के निर्देश दिये गये है। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो पर विराजित गणेश प्रतिमाओ को अन्यत्र स्थानो पर विसर्जित नही करे, विसर्जन की व्यवस्था मे 5 झोनो के 45 वार्डो मे निगम के झोनल प्रभारी के साथ वार्ड दरोगा के साथ प्रत्येक वार्ड हेतु वाहन की व्यवसथा की गई है। वाहन के साथ निगम कर्मचारियो की प्रात: 8 बजे से रात्री 8 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। जो घरो-घर मे विराजित श्री गणेश जी की प्रतिमाओ को सम्मानपूर्वक विसर्जन हेतु लेकर निगम के वाहन मे व्यवस्थित तरीके से रखेगें। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि  अपने घरो पर विराजित प्रतिमा का अपने घरो पर बालटीयो मे विसर्जित करे या निगम के द्वारा लेने आने वाली गाडीयो मे ही सम्मानपूर्वक विसर्जन हेतु रखवायें अन्य स्थानेा पर नही। नागरिको के द्वारा किसी कारणवश निगम की गाडी मे विसर्जन हेतु प्रतिमा नही रख पाये है वे नागरिक नगर निगम मे स्थापित कन्ट्रोरूम दूरभाष नम्बर 07272490500 पर सूचना देकर प्रतिमा को निगम की गाडी मे रखवा सकते है इस हेतु सूचना के समन्वय के लिये दो कर्मचारियो की ड्युटी कन्ट्रोल रूम पर लगाई गई है, जो प्राप्त सूचना अनुसार दूरभाष पर नागरिको से सम्पर्क कर निगम की गाडी मे सूचना अनुसार  प्रतिमा रखवायेगें। साथ ही सूचना धारक से प्राप्त सूचना की पुष्टी करेगें।


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


नागरिको की सुविधाओ हेतु निगम के तीन झोन बनाये जा रहे है जिसमे निगम संबंधि किये जाने वाले कार्यो का संचालन झोनल ऑफीसो से किया जावेगा
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के नागरिको की सुविधाओ हेतु निगम संबंधी किये जाने वाले कार्यो को झोनल आफिसो के माध्यम से किया जावेगा। इस संबंध मे जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि नागरिको की सुविधाओ हेतु अब निगम मे नही आते हुये अपने निगम संबंधी कार्यो को अपने ही क्षेत्रो के झोनल आफीस से ही प्रक्रिया पूर्ण करने की सुविधा मिलेगी। नगर निगम द्वारा शहर मे 45 वार्डो मे तीन झोन बनाये जावेगें। जिसमे उज्जेन रोड बस स्टेण्ड के पास निगम का कार्यालय, भगवती द्वार सराय, जवाहर नगर पानी की टंकी पर वार्डो के झोनल कार्यालय को प्रारंभिक रूप से प्रारंभ सितम्बर माह मे किया जा रहा है। जिसमे निगम संबंधी संपत्तिकर एवं समस्त कर, नामान्तरण, जलकर, लायसेंस फीस,  शासन द्वारा दी जाने वाली सम्पूर्ण पेंशन, गरीबो के जन कल्याण की एनयुएलएम शाखा से संबंधीत कार्य, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्य, आवक-जावक शाखा, जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन एवं जन कार्य जैसे सभी संबंधित कार्य संचालित किये जावेगें। जिससे तीनो झोन मे संचालित कार्यो से देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र के रहवासियो को सुविधा देना प्रथम प्राथमिकता के आधार पर रहेगी। आम रहवासीगण केन्द्र एवं राज्य शासन से मिलने वाली पेंशन सुविधा, स्वरोजगार योजना, गरीबो के जन कल्याणकारी योजनाओ के लिये अपने ही क्षेत्र के झोन कार्यालय मे सुविधा मिलेगी। जिससे रहवासी एवं हितग्राहीयो को इन सुविधाओ का लाभ मिल सकेगा। इसमे भवन अनुज्ञा, स्टोर विभाग, जैसे कुछ विभागो का संचालन नगर निगम के मुख्य कार्यालय से ही होगा।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी  निरस्त

शाजापुर।  न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी विक्रम पिता नारायण लाल मालवीय उम्र 28 वर्ष निवासी रूपापुरा थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्त किया गया।
        जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 20/06/20 को पीडिता अपने घर पर थी । दोपहर करीब ढाई बजे आरोपी विक्रम उसके घर के अंदर घूस आया और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला की अगर ये बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। शाम को उसका पति घर आया तो पीडिता ने उसे घटना बताई। पीडिता ने थाना सुंदरसी पर उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाई थी । अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। तभी से आरोपी जेल में है।
        अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक लोक अभियोजक शाजापुर निर्मल सिंह चौहान द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


अमानत में खयानत करने वाले शासकीय सेवक का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली,  द्वारा आरोपी मांगीलाल पिता जगन्‍नाथ शर्मा नि. सुनेरा, शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।
घटना दिनांक 03-06-2020 से दिनांक 22.07.2020 के मध्‍य की कार्यालय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था मर्यादित, सुनेरा की है। फरियादी मेहरबान सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत नि. मझानिया सुनेरा, शाजापुर ने पुलिस थाना सुनेरा पर रिपोर्ट लिखवाई कि आरोपी मांगीलाल पिता जगन्‍नाथ शर्मा (सहायक संस्‍था प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था मर्यादित सुनेरा) द्वारा सदस्‍यों की कुल 24 रसीदों की कुल राशि 12,33,840/-रु. संस्‍था के कृषक सदस्‍यों से वसूल की गई। उक्‍त रा‍शि वसूली उपरांत आरोपी के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर की शाखा सोमवारिया बाजार में संस्‍था के सेविंग खाते में जमा कराई जाना अनिवार्य था किंतु आरोपी के द्वारा उक्‍त राशि न तो संस्‍था में और न ही बैंक खाते में जमा कराई गई है। राशि जमा कराने हेतु आरोपी को संस्‍था द्वारा दिनांक 26.08.2020 को पत्र लिखा गया था। किंतु आरोपी के द्वारा पत्र की सूचना प्राप्‍त होने के बाद भी उपरोक्‍त राशि जमा नहीं की गई और संस्‍था के सदस्‍यों की राशि अनाधिकृत रूप से अपने पास रख ली।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


अतिवर्षा के संकट में आमजन के साथ खड़ा रहे प्रशासन : मुख्यमंत्री श्री चौहान


क्षति का प्रारंभिक आकलन कर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर गत सप्ताह हुई अतिवर्षा से प्रभावित हुए जनजीवन को सामान्य बनाने के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रमुख रूप से राजस्व, जल संसाधन, स्वास्थ्य, नर्मदा घाटी विकास, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, लोक निर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयासों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संकट के समय में प्रशासन द्वारा आम जनता के साथ खड़े रहकर उनकी तकलीफें दूर करने के प्रतिबद्ध प्रयास हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों, सड़कों, पेयजल स्त्रोतों, मकानों आदि की क्षति का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार की जाए। प्रदेश में अतिवर्षा से हुई क्षति की जानकारी भारत सरकार को भेजी जाएगी।


केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर से चर्चा


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को प्रदेश में हुई फसलों की क्षति से अवगत कराया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश को अतिरिक्त सहायता का आग्रह भी किया जाएगा।


क्षति के प्रारंभिक आकलन के निर्देश


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ और अतिवर्षा से पेयजल स्त्रोतों को भी क्षति पहुंची है। आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शुद्ध पेयजल का प्रदाय प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तत्परता से यह कार्य पूर्ण करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषि फसलों की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सोयाबीन की क्षति का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राजस्व विभाग को संपत्ति के नुकसान के आकलन, ऊर्जा विभाग को ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी दिए गए।


निरंतर सजग रहे प्रशासन


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निरंतर सजगता की आवश्यकता है। जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग को सरोवरों, जलाशयों की स्थिति पर नजर रखते हुए बांधों के गेट खोलने संबंधी सूचनाएं यथा समय आमजन को देने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राहत शिविर में रहने वालों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि अतिवर्षा से अन्य रोग फैलने की आशंका पर नजर रखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं।


बैठक में जानकारी दी गई कि गांधी सागर जलाशय सहित, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर और अन्य जलाशयों का जलस्तर पहले से कम है। होशंगाबाद में सेठानी घाट पर नर्मदा नदी खतरे के निशान से पानी पांच फीट नीचे है। जलस्तर निरंतर कम हो रहा है। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का कार्य तत्परता से किया गया है। इस कार्य पर निरंतर नजर रखी जा रही है। बैठक में संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


फसल नुकसान की भरपाई और पुनर्वास के पूरे प्रयास होंगे


एक्शन में है सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अतिवर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान के कारण किसान चिंतित नहीं हों। सरकार एक्शन में है और उनके साथ है। फसल बीमा योजना और आरबीसी के प्रावधानों को मिलाकर नुकसान की भरपाई की हरसंभव व्यवस्था कर पुनर्वास के सभी प्रयास होंगे। प्रदेश के 14 जिलों में लगभग 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें प्रभावित हुई हैं। अब अधिकांश जगह जलस्तर कम हो रहा है, स्थिति नियंत्रण में है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत शिविर में भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। राज्य की स्थिति से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत करवाया गया है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फसल खराब होने के साथ-साथ साफ-सफाई और बीमारी फैलने के खतरे से बचाव की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और बिजली आपूर्ति पुन: स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती है। इस कार्य में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा है। मंत्रीगण को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिवनी में पुल टूटने के कारणों की जाँच कराई जाएगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया धन्यवाद


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ राहत में जुटी सभी एजेंसियों जैसे जिला प्रशासन, सेना, वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए तत्काल सक्रिय होने पर धन्यवाद दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वायुसेना के पांच हेलीकाप्टर द्वारा 264 लोगों को एअरलिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विपरीत मौसम में घने बादलों के बीच हेलीकाफ्टर से बचाव कार्य के लिए पायलट श्री आदर्श और संजय श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेना के ग्रुप कमांडर तथा सभी पांच पायलेट को भी धन्यवाद दिया।


जेईई मेन और नीट के विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जेईई मेन और नीट-2020 परीक्षा में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने गाँव/शहर से विकासखंड अथवा जिला मुख्यालय तक आना होगा। यहाँ से परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


आने वाली सुबह की प्रमुख खबरे --


१- जनता हित में मेल से अस्पताल की शिकायत, मामला कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही का--


२- पोस्टकार्ड पर मांगी इच्छा मृत्यु  ? 


३- 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !