चावल की हेराफेरी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई , अनिल जैन का गोडाउन किया सील 

प्रियंक, उज्जैन। 


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से और एसपी मनोज सिंह  की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद अनाज माफिया कहीं न कहीं घपले- घोटाले और भ्रष्टाचार करने के बाद भी बचने की जुगाड़ में लगे ही रहते हैं।  चावल हेराफेरी की ऐसी ही एक घटना सामने आई जिसमे अधिकारी  ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल मारु एवं सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्रीराम बर्डे को सूचना मिली कि मक्सी रोड क्षेत्र में उद्योगपुरी के गोडाउन से चावल की हेराफेरी की जा रही है। ऐसे में तत्काल सहायक आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु व सहायक श्रीराम बर्डे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां राजस्थान पासिंग एक ट्रक में 40 एमटी चावल भरा पाया गया ट्रक ड्राइवर देवानंद गौतम और क्लीनर सूरज हलधर को पूछताछ के लिए नीचे उतारा तो उन्होंने चावल के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।  ऐसे में महाराष्ट्र निवासी ट्रक मालिक विनोद की जानकारी भी ड्राइवरों ने दी। आसपास पता करने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली कि मंगलम तोल कांटे के पीछे अनिल जैन के गोडाउन से यह चावल की हेराफेरी की जा रही थी। क्योंकि मौके पर चावल बिखरा पाया गया, ऐसे में अनिल जैन का नंबर पता कर फोन लगाया गया पहले तो जैन ने मौके पर आकर गोडाउन की तफ्तीश कराने में सहयोग करने की बात कही और बाद में मोबाइल बंद कर लिया।  इसके बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु के निर्देश पर अनिल जैन के गोडाउन को तत्काल सील कर दिया गया और नोटिस चस्पा कर दिया गया साथ ही राजस्थान के ट्रक आरजे 09 जी ई 1970 को भी जप्त कर लिया गया ।


 


अब यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रक में जो प्लास्टिक की बोरियों में 40 टन चावल भरा हुआ है।  यह कहीं सरकारी चावल तो नहीं है या फिर किसी और माध्यम  से हेराफेरी की जा रही थी।  यदि शासकीय योजना का चावल पाया गया तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। देखना होगा कि इन सब अवैध दिखने वाले कामो पर प्रशासन किस प्रकार कार्यवाही करेगी और कितनी गंभीरता से करेगी। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में