भारतीय युवा कांग्रेस का 60 वां स्थापना दिवस हाटपीपलिया विधानसभा में मनाया गया 


 

देवास। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम अरलावदा व मानकुण्ड में युवाओं की मीटिंग ली गई। मीटिंग में ग्रामवासियों ने प्रभारी श्री चौहान का स्वागत कर ग्राम की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया । श्री चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज देश में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है पर केंद्र सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है व आगामी उपचुनाव की रणनीति बनाते हुए कहा की कैसे कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाया जाए इसकी रणनीति तय की गई। सभी युवाओं को मिलकर गद्दारों को सबक सिखाना है और कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताकर कमलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है का संकल्प लिया।

 


 

इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सलीम मंसूरी,जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान,युवा कांग्रेस  नेता राम चौधरी,सलीम भाई किसान कांग्रेस नेता,अमन चौधरी,धारा सिंह राजपूत,तेजपाल राजपूत,राजपाल मानकुंड ,राजेंद्र दरबार मानकुंड,दीपक राजपूत,दिनेश यादव, अनिल वर्मा, सचिन यादव, बलराम सिंह, कान्हा, राहुल सिंह,दौलत सिंह,आशिक मंसूरी,पप्पू भाई,साकिर,जितेन्द्र सिंह , सचिन, नाना, शेर सिंह, राहुल सिंह, भगतसिंह, श्याम यादव, दीपक राजपुत, सुरेन्द राजपुत, आज़ाद खा, यूसुफ ,गनी, आबिद, सनी, अमर सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहें।

 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग