बैरागढ़ में विधानसभा प्रभारी ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली
देवास। ग्राम बैरागढ़ में एनएसयूआई के विधानसभा प्रभारी यशवीर सिंह गोयल द्वारा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हम सब के लिए एक चुनौती है और पार्टी को मजबूत करने का एक सुअवसर है। हमारे साथ धोखा हुआ है और मतदाताओं की मंशा के विरुद्ध सरकार को गिराया गया है। इस बात का जवाब देने के लिए बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसना होगी तथा अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सघन संपर्क करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करना होगी।
बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ। बैठक में गोवर्धन चौहान, जोरावर सिंह, ईश्वर सिंह ,अर्जुन सिंह ,पवार शंभू सिंह जादौन ,प्रदीप जोशी ,विजेंद्र सिंह चौहान, शुभम पवार ,आयुष जोशी, संजय, मनोहर पटेल, सुभाष जोशी ,नरेंद्र सिंह जादौन, कमल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह, सुरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment