अनवरत बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, गृहस्थी का सामान तक भीग गया


टोंक खुर्द -टोंककला//रोहित सोलंकी 


शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर से प्रारंभ हुआ जो रातभर जारी रहकर शनिवार को भी लगातार जारी रहा अनवरत हो रही बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे गृहस्थी का सामान भीग गया, पड़ाव पर सुमेर सिंह खिची के घर के आसपास पानी भर जाने से घर से निकलने में परेशानी आई, सुमेर सिंह ने बताया की फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के खामियाजा हमें भुगतना पड़ रही,इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर, एसडीएम, जिला बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन पर फोन किया, सभी ने दिखवाने का बोला,लोधी मोहल्ला में पदम लोधी, शांताबाई, कुसुम बाई,हिम्मत, रामकिशन,मोतीलाल, पुनिया बाई, मदन आदी के घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे गृहस्थी का सामान गीला हो गया.


गौमाता की मौत का गढ़ बना शंकरगढ़ ! देवास हुआ फिर शर्मसार, पहाड़ी पर गायों की मौत का मातम ! https://bharatsagar.in/?p=1948


 



सूचना पर उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत, दुर्गा सिंह गुर्जर, टोंकखुर्द जनपद पीसीओ बद्रीलाल सोंलकी, रोजगार सहायक रितु सोंलकी, लक्ष्मण लोधी, हरिपाल सिंह राजपूत,जितेंद्र वर्मा,नन्दकिशोर वर्मा, रोहित सोंलकी आदी पहुंचे और जेसेबी की सहायता से पानी की उचित निकासी की,उपसरपंच राजपूत ने एसडीएम को फोन सहित कंपनी के अनिल सेठ को फोन किया कंपनी के अनिल सेठ का कहना था, यह हमारा कार्य नहीं है अब यह कार्य टोल टेक्स वसुल रहे कर्मचारियों का है


उफनते नाले में कार बही…दो लोगो सहित कार की तलाश में जट्टी रेस्क्यू टीम https://bharatsagar.in/?p=1962


आप उनसे चर्चा करे, वही बारिश से टिल्लर नदी में पानी बढ़ने से रंधनखेडी, मार्ग तथा टोककला का मुख्य मार्च बंद रहा जिससे लोगों का आवागमन में परेशानी आई, ग्रामीणों के अनुसार एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुचा,जबकि ग्रामीणों ने अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया  था। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में