अजास जनकल्याण संघ मप्र में श्री सूर्यवंशी के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव ने नियुक्ति पत्र सौंपा
देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संघ (अजास) के प्रांतीय संरक्षक एवं उपसंचालक स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. जगदीश सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं प्रांतीय सचिव एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर खेड़े की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष शांताराम बोहरे एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष विजय पंवार ने अजास जनकल्याण संघ में जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी को देवास जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर नियुक्त किया है । श्री सूर्यवंशी को देवास जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अजास प्रांतीय महासचिव संतोष बारोलिया एवं प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर संतोष बारोलिया, राजेश ऐरवाल,हमीर सिंह चौहान, जितेंद्रसिंह मालवीय, ऋषिकेश कदम, जगदीश चौहान, शुभम आदि उपस्थित रहें।
श्री सूर्यवंशी के मनोनयन पर महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला पाटिल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीमा चौहान, प्रांतीय महासचिव नमिता बालेंद्र,अजास के के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक, प्रो.डॉ. मोतीलाल भोरगा,प्रांतीय संयोजक पी.सी. चौधरी ,गौरीशंकर सूर्यवंशी, प्रांतीय सलाहकार सुमित पलासिया ,प्रांतीय विधि सलाहकार उमेश कुमार मंसौरे,प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप बोहरे,प्रांतीय सचिव डॉ जी.पी.कटारिया ,प्रांतीय सहसचिव जय नारायण पेठारी, प्रांतीय प्रवक्ता हरिप्रसाद राठौर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मोहन भास्कर, इंदौर संभागीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुजराती ,होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष रामधन शिंदे, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष डॉ.कैलाश देवड़ा, खंडवा जिलाध्यक्ष महेश पंवार, हरदा जिलाध्यक्ष गोपाल चौलकर, सीहोर जिलाध्यक्ष नरेंद्र खगराले, शाजापुर जिलाध्यक्ष नारायण सिंह मालवीय, बेतूल जिलाध्यक्ष लीलाधर नागले,उज्जैन जिलाध्यक्ष राजाराम डांगी आदि ने शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment