अभा बलाई महासभा ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन


 

देवास। जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन एवं अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष करण कुमारिया पर उनके घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। जो आजतक गिरफ्तार नहीं हुए है, जिसके लिए अभा बलाई महासभा ने प्रदेश भर मे ज्ञापन देकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग की गई। इसी के अन्तर्गत देवास अखिल भारतीय बलाई महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में ज्ञापन कलेक्टर के नाम एडीएम को दिया गया। जिसमें मुख्य रूप के उपस्थित  युवा ब्रिगेड के प्रदेश महामंत्री मनीष डांगी, प्रमोद डोंगलिया, सुरेंद्र गायकवाड़, बाबूलाल मालवीय (जेतपुरा), राधे चौहान, राहुल मालवीय, राहुल परमार, एड. सुनील चौहान, मेहरबान सोलकी आदि साथी गण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग