आदिवासी परम्परागत संस्कृति से बना माहौल, धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
खातेगांव के आदिवासी बहुल क्षेत्र पलासी चंद्रपुरा तथा निवारदी में आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया गाजे बाजे के साथ रैलियां निकाली गई तथा आदिवासी गीत संगीत पर महिलाओं व पुरुषों ने उत्साह के साथ आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी इतना ही नहीं , आदिवासी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों ने रानी दुर्गावती बनकर वीरता और साहस का संदेश दिया साथ ही आदिवासी वीर पुरुष टांटिया मामा, व बिरसा मुंडा के देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को याद कर जयकारे लगाए.
भारत सागर के facebook पेज को लाइक कर जुड़े रहे लेटेस्ट समाचारों से -
https://www.facebook.com/Bharatsagarnews
इस अवसर पर मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को हम विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं तथा हमारे आदिवासी वीर पुरुषों ने जो देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है जो बलिदान दिया है उन्हें याद किया जाता है साथ ही प्रकृति को शक्ति रूप में इस दिन बड़े देव की पूजा अर्चना भी की जाती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लखन पटेल, सरपंच गुलाब बाई सुभग सिंह, नर्मदा पटेल, प्रेम यादव , त्रिलोक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment