Posts

Showing posts from August, 2020

एक ही समाचार में दिन भर की प्रमुख खबरे जो आपको जानना है जरुरी, पढ़िए और जुड़े रहिये

Image
पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिवसीय राजकीय शोक   पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के निर्देशो का पालन नही करने पर  रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स पर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा देवास/ शहर मे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क पहनकर घर से निकलना एवं दुकानो, रेस्टोरंट पर काम करने वाले कर्मचारियो को गलब्स पहनकर काम करते हुये सामग्री देना तथा ग्राहको मे सोशल डिस्टेंस रखने...

ब्याज से परेशान होकर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ ? 

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर  9111148214 सोनकच्छ थानान्तर्गत जामोदी गांव की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामोदी निवासी लखनसिंह की पत्नी नगीना बाई उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे वह बेहोश हो गयी ।  गांववासियो ने डायल 100 को सुचना दी । डायल 100 आरक्षक दशरथसिँह एवं पायलट राहुल गोयल द्वारा तत्काल महिला को परिजनों के साथ सामुदायिक अस्पताल सोनकच्छ लाया गया ।  सूत्रों के अनुसार लखनसिंह ने गांव मे किसी से 30 हजार रूपये ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले रूपये देने वाला लखनसिंह से तीन लाख रूपये की मांग कर रहा था । जिसके लिए लखनसिँह को बार बार परेशान किया जा रहा था। जिससे तंग आकर लखनसिंह की पत्नी ने जहर खा लिया ! हालांकि जहर खाने के कारणों कही पुष्टि पुलिस द्वार नही की गई है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि महिला के रुपये लेन-देन और जहर खाने को लेकर अभी जांच जारी है। महिला के बयान लेना अभी बाकी है । कथन लेने के बाद स्पश्ट हो पायेगा कि जहर क्यों खाया है।      ----------------------------------------------...

कलमा में तालाब की पाल फूटी, प्रशासन से नाराज लोगों ने किया हाईवे जाम, 140 लोगों के घरों में घुसा पानी !

Image
  टोंकखुर्द//कलमा//रोहित   सोलंकी  टोकखुर्द ग्राम कलमा में   लगभग रात दो बजे  शासकीय तालाब की पाल फुट जाने से लोगों के घरों में पानी घुसा जिससे कुछ लोगों की कच्चे घरों की दिवार गिर गई।  सूचना पर रात में ही एसडीएम शिवानी तरेटिया, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, प्रभारी तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी प्रशान्त भदौरिया, टीआई अविनाश सेंगर, चौकी प्रभारी कुसुम गोयल सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और अमले के साथ बचाव दल ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पास के ग्राम पंचायत भवन, शासकीय स्कूल भवन में ठहराया।  तालाब से लगी हुई बस्ती के लगभग एक सौ चालीस घरों में तालाब का पानी घुसा।   पिछले साल भी बारिश में तालाब की पाल फूटने से लोगों के घरों में पानी घुसा था तब भी कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा था। बारिश के बाद तालाब की उचित मरम्मत होना थी परंतु उसके बाद किसी ने उधर ध्यान नही दिया।  इससे वापस तालाब इस वर्ष भी फूट गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे हाईवे जाम कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि बार-बार तालाब फूटता है और प्रशासन इसका कोई स्थाई हल ...

विजेंद्र खरसोदिया को महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020" से किया सम्मानित

Image
Dewas : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में देवास नगर की खेल प्रतिभा को निखारने वाले खेल गुरु मार्शल आर्ट कोच विजेंद्र खरसोदिया  संचालक: फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं अध्यक्ष: जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश को  "महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020"  से संस्था होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई महाराष्ट्र द्वारा उनकी खेल उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित किया गया विजेंद्र को यह सम्मान  जु-जित्सु मार्शल आर्ट एवं महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला आत्मरक्षा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु प्राप्त हुआ है विजेंद्र  की इस उपलब्धि पर संस्था संरक्षक देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा ,प्रेम परमार ,रजनी साहू ,दिलेर पारोसनिया, सहज सरकार ,रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी ,रश्मि कलम, अनिकेत चौधरी ,सुयश खरे ,धर्मेंद्र नागर ,रेणुका कलम, पूर्णिमा पवार ,वैदेही शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी ,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कई गाँव बने टापू, बस्तियों को किया खाली, प्रशासन ने किया हाई अलर्ट ! नेमावर मे नर्मदा का जल स्तर बढ़ा 896 तक खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर

Image
राजस्व व पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क, प्रभावित क्षेत्र के लोगो को मकान खाली करवा कर पहुँचाया राहत शिविर में    खातेगांव, संवाददाता- सत्तार खान खातेगांव तहसील के नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है 17 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर 896 के आंकड़े तक पहुंच चुका है  जो कि खतरे के निशान से 11 फीट से ऊपर है बताया जा रहा है कि तवा डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद अमले द्वारा नेमावर में वार्ड क्रमांक 3, ,12,14,15,- हनुमान टेकरी व निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है।  साथ में लोगों को ट्रैक्टर ट्राली  व अन्य वाहनों द्वारा सामान खाली करवा कर राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है। . अत्यधिक बारिश के कारण  नजदीक के गांव का संपर्क भी नेमावर से टूट चुका है   वही खाई पार से आने के लिए लोग डोंगे का सहारा ले रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन राजस्व सहित नगर परिषद का अमला मौजूद है जो पल पल स्थिति का जायजा ले रहा है। ज्ञात रहे की गत 22 अगस्त शनिवार को भी नर...

नगर परिषद की लापरवाही के चलते पानी निकासी ना होने के कारण नगर का प्रमुख चौराहा हुआ नदियों में तब्दील ! तराना में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर 

Image
उज्जैन/ तराना, अर्पित बोड़ाना माँ अहिल्या की नगरी तराना में शनिवार सुबह से ही मौसम ने फिर करवट बदली। झमाझम बरसात के साथ दिन की शुरुआत हुई तो लोगों ने गर्मी से खासी राहत महसूस की।वहीं देर रात्रि ने तेज वर्षा के दौरान नगर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई वहीँ देर रात्रि 2 बजे से तालाब में पानी लबालब होने से नगर के प्रमुख चौराहा जैसे उतारा चौराहा मानस भवन रोड नाथवाड़ा खेड़ी मोहल्ला कही जगह  जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक में फसल का बीमा करवाने पहुँचे किसानों को बैंक में लंबी कतारों एवं पानी मे खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम बदलाव के बीच जनजीवन भी प्रभावित हुआ। वराहमिहिर की नगरी कायथा में 70 साल की आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरसते ग्रामीण  जी हां ये जुमला नहीं कायथा के ग्रामीण की हकीकत बया कर रहे है 10 वर्ष पूर्व बने हॉस्पिटल केवल मात्र दिखावे के लिए तैयार किया गया ना ही हॉस्पिटल में  महिलाओ को डिलीवरी प्वाइंट एवं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है आज तेज बारिश के चलते एक महिला को डिलेवरी के समय पुलिया न होने के कारण प...

चौकीदार ही निकला कातिल ? आपस में विवाद हुआ तो मार दी गोली ! पुलिस ने 6 घंटे में किया कत्ल का खुलासा

Image
  उज्जैन, प्रियंक: उज्जैन में एक गन मेन ने विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर देखा गनमैन से पूछताछ की उस समय गनमैन अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा  कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था।  जब अलग-अलग प्रकार के प्रश्न देने लगा उसी दौरान सिटी एडिशनल एपी रूपेश दिवेदी  को शक हुआ और थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया जब थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब गनमैन द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया ग...

दौलतपुर के पास लोडिंग वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,  चालक की मौके पर मौत एवं क्लीनर गंभीर रूप से घायल

Image
Dewas/Sonkatch, Vijendra Nagar: सोनकच्छ से कुछ दुरी पर दौलतपुर के पास भारी वर्षा कर चलते एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।  जिसमे ड्राइवर राजू पिता प्रताप उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर टेकरी इंदौर की मौके पर ही मौत हो गयी एवं क्लीनर विक्रम उम्र 26 वर्ष निवासी छत्रीपुरा बेटमा  गंभीर रूपये से घायल हो गया।  घायल विक्रम को दशरथ सिँह एवं डायल 100 पायलट सचिन गोयल के  द्वारा बड़ी मशक्क्त के बाद सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद सामुदायिक अस्पताल सोनकच्छ ले जाया गया ।  सोनकच्छ पुलिस मामले की जाँच कर रही है। .   Get REGULAR NEWS FORM : bharatsagar.in Follow us on Twitter : https://twitter.com/BharatSagarNew1   Like our Page and Follow on Facebook : https://www.facebook.com/Bharatsagarn...   Google Platform : https://bharatsagar.page/   Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/channel/UC6WA...   Follow us On Instagram : https://www.instagram.com/bharatsagar...   Join Our News updates on Navlekha : https://bharatsagar.page

देवास के खिलाडियों को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराई जावेगी - कलेक्टर 

Image
  देवास । देवास जैसे छोटे शहर में मेहनती खिलाडियों की कमी नही है। यहॉ के प्रतिभावान खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवास का नाम गौरवान्वित किया है । उक्त विचार कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर व्यक्त किये। नारायण क्रीडा मंडल द्वारा पायोनियर पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर देवास ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर देवास के अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च खेल शिखर अंलकरण पुरूस्कार विक्रम अवार्ड जय मीणा एवं एकलव्य अवार्ड आदित्य दुबे मिलने पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी साथ ही कहा कि देवास के खिलाडियों को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही दोनो खिलाडियों को सॉफ्टटेनिस किट रेकैट, ट्रेक सूट एवं शूज दिये जाएंगे।  दोनों खिलाडियों के कोच विश्वामित्र. अवार्ड...

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन

Image
टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता   शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा  द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर  प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता  तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा  द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय  एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान  में विशेषज्ञ के रूप में  पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण...

#Dewas | किसानों की बर्बादी पर सियासत की राजनीती ? विशेष रिपोर्ट !

Image
Dewas / Khategaanv, Sattar Khan खातेगांव क्षेत्र में सोयाबीन की फसल खराब हो गई सोयाबीन सूख गया है किसान दुख तकलीफ और परेशानी में रहे तो शिवराज कैसे चुप बैठ सकता है मैंने तय किया है कि किसानों के सब दुख दर्द दर्द करूंगा  कोरोना की मार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था तोड़ दी है कोरोना पर बड़ी राशि खर्च हो रही है और  टैक्स का पैसा भी नहीं आया है, चाहे कुछ भी हो मुझे कर्ज लेना पड़े लेकिन मैं किसानों के लिए व्यवस्था कर दूंगा, फसल बीमा की तारीख भी 31अगस्त कर दी गई है साथ ही पात्रता पर्ची से  गरीबों कोमिलने वाले राशन की भी पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है  किसानों को बिजली के बड़े-बड़े बिल आए  पुरानी वसूली स्थगित कर दी है जनता का मुख्यमंत्री हूं जनता की आंखों में दुख दर्द नहीं देख सकता   किसान भाई चिंता ना करें राहत राशि और बीमा मिलाकर आपके पूर्ति कर दी जाएगी  उक्त बात खातेगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंडी प्रांगण खातेगांव में किसानों को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही .  प्रकृति की मार झेलता देश का अन्नदाता, कुदरत ने छीना किसान के मु...

4 हजार 500 करोड रूपये की राशि डाली जायेगी किसानो के खातों में ! सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Image
सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई फसल बीमा एवं राहत राशि को मिलाकर की जायेगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है,  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खातेगांव में किसानों एवं ग्रामीणों को किया संबोधित देवास 28 अगस्त 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देवास जिले की खातेगांव तहसील में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी खातेगांव में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी। फसल बीमा एवं राहत राशि मिलाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व सांसद श्री रमाकान्त भार्गव ने उन्हें अवगत कराया कि खातेगांव में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, ऐसी स्थिति में घर में नहीं बैठ सकता था इसलिए तय किया की मैं संकट की इस घड़ी में किसानों के बीच में जाउंगा। ...

अजास जनकल्याण संघ मप्र में श्री सूर्यवंशी के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव ने नियुक्ति पत्र सौंपा

Image
  देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संघ (अजास) के प्रांतीय संरक्षक एवं उपसंचालक स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. जगदीश सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं प्रांतीय सचिव एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर खेड़े की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष शांताराम बोहरे एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष विजय पंवार ने अजास जनकल्याण संघ में जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी को देवास जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर नियुक्त किया है । श्री सूर्यवंशी को देवास जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अजास प्रांतीय महासचिव संतोष बारोलिया एवं प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर संतोष बारोलिया, राजेश ऐरवाल,हमीर सिंह चौहान, जितेंद्रसिंह मालवीय, ऋषिकेश कदम, जगदीश चौहान, शुभम आदि उपस्थित रहें।     श्री सूर्यवंशी के मनोनयन पर महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला पाटिल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीमा चौहान, प्रांतीय महासचिव नमिता बालेंद्र,अजास के के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक, प्रो.डॉ. मोतीलाल भोरगा,प्रांतीय संयोजक पी.सी. चौधरी ,गौरीशंकर सूर्य...

बैरागढ़ में विधानसभा प्रभारी ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Image
देवास।  ग्राम बैरागढ़ में एनएसयूआई के विधानसभा प्रभारी यशवीर सिंह गोयल द्वारा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हम सब के लिए एक चुनौती है और पार्टी को मजबूत करने का एक सुअवसर है। हमारे साथ धोखा हुआ है और मतदाताओं की मंशा के विरुद्ध सरकार को गिराया गया है। इस बात का जवाब देने के लिए बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसना होगी तथा अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सघन संपर्क करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करना होगी। बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ। बैठक में गोवर्धन चौहान, जोरावर सिंह, ईश्वर सिंह ,अर्जुन सिंह ,पवार शंभू सिंह जादौन ,प्रदीप जोशी ,विजेंद्र सिंह चौहान, शुभम पवार ,आयुष जोशी, संजय, मनोहर पटेल, सुभाष जोशी ,नरेंद्र सिंह जादौन, कमल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह, सुरेश पटेल  सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अनवरत बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, गृहस्थी का सामान तक भीग गया

Image
टोंक खुर्द -टोंककला//रोहित सोलंकी  शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर से प्रारंभ हुआ जो रातभर जारी रहकर शनिवार को भी लगातार जारी रहा अनवरत हो रही बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे गृहस्थी का सामान भीग गया, पड़ाव पर सुमेर सिंह खिची के घर के आसपास पानी भर जाने से घर से निकलने में परेशानी आई, सुमेर सिंह ने बताया की फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के खामियाजा हमें भुगतना पड़ रही,इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर, एसडीएम, जिला बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन पर फोन किया, सभी ने दिखवाने का बोला,लोधी मोहल्ला में पदम लोधी, शांताबाई, कुसुम बाई,हिम्मत, रामकिशन,मोतीलाल, पुनिया बाई, मदन आदी के घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे गृहस्थी का सामान गीला हो गया. गौमाता की मौत का गढ़ बना शंकरगढ़ ! देवास हुआ फिर शर्मसार, पहाड़ी पर गायों की मौत का मातम ! https://bharatsagar.in/?p=1948   सूचना पर उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत, दुर्गा सिंह गुर्जर, टोंकखुर्द जनपद पीसीओ बद्रीलाल सोंलकी, रोजगार सहायक रितु सोंलकी, लक्ष्मण लोधी, हरिपाल सिं...

भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति, देखिये कहाँ हुई कितनी बारिश  पूरे जिले भर के वीडियो

Image
पिछले 24 घंटो से देवास जिले में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है और कई मार्गो का आपस मे संपर्क भी टूट गया है। देखिये कहाँ हुई कितनी बारिश  पूरे जिले भर के वीडियो -  For Regular Video news and updates ...  please subscribe our news channel ....  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?          

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पुन: पंजीयन का निर्णय गैर जरूरी डीएसओ ने सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। गैर जरूरी और आनन-फानन में जारी छात्र सूचना प्रणाली एसआईएस के तहत अलग से पंजीयन कराने की प्रक्रिया को बंद कर विश्वविद्यालय के पास पूर्व में सुरक्षित छात्रों की जानकारी के आधार पर उनके परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर कृष्णा जी राव पवार केपी कॉलेज और श्रीमंत तुकोजीराव पवार  साइंस कॉलेज के माध्यम से विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति  को ज्ञापन भेजा।  महाविद्यालय संयोजक विनोद प्रजापति और  विजय मालवीय ने कहा कि अभी हाल ही में  विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए उनके अलग से ऑनलाइन पंजीयन कराने का निर्देश जारी किया गया है जिसमें छात्रों को मात्र 7 दिन के अंदर उनके नामांकन नंबर के साथ आधार कार्ड, ब्लड गु्रप सहित पंजीयन कराना है।  यह समझ से परे है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम से उनके आधार नंबर और ब्लड ग्रुप का क्या संबंध है। ज्ञात हो कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग सभी छात्र अपनी निर्धारित परीक्षा फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करा चुके हैं जिसके आधार उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है, जो छात्र प...

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती कांग्रेस द्वारा मनाई गई

Image
संजू सिसौदिया, हाटपिपल्या हाटपीपल्या 21वीं सदी के दूरदर्शी नेता दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अंकित काठेड़ के नेतृत्व में नगर के शासकीय हॉस्पिटल में पहुंच कर डॉक्टर जीवन यादव को गरीब वर्ग परिवार जनों में फल,बिस्किट,मास्क आदि वस्तुओं का  वितरण किया गया। एवं हॉस्पिटल में सभी को मास्क वितरण कर पहनाए गए ।  तत्पश्चात हॉस्पिटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पौधारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री ,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा जैन ,महेंद्र गामी, पूर्व जिला महामंत्री राजेश तवर, पूर्व पार्षद भुजराम जाट, बंसी तवर ,पिंकेश गामी हरुन मंसूरी, महेश अडेरिया ,मनोज राठौर ,गोविंद बडगूजर ,पिंटू सेधव हथिगुर्डिया,राजकिशोर जयसवाल, युसूफ मंसूरी, बंटी गरोठीया ,श्याम जमोडिया, नीरज कासलीवाल, माणक चौ...

देवास जिले की कांटाफोड़ नगर परिषद को पश्चिमी जोन की 25 हजार की जनसंख्या श्रेणी में सबसे तेजी बढ़ते शहर का खिताब मिला

Image
देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान-2020 में मिला प्रथम स्थान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कांटाफोड़ के नगरवासियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को दी बधाई देवास, 20 अगस्‍त 2020/   राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान-2020 के पुरस्कार की घोषणा आज गुरुवार को भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव के माध्यम से पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को प्रथम स्थान मिला। यह पुरस्कार काटाफोड़ नगर परिषद को पश्चिमी जोन की 25 हजार की जनसंख्या श्रेणी में सबसे तेजी बढ़ते शहर का खिताब के रूप में मिला है। देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को प्रथम पुरस्कार मिलने पर कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने सभी नगर‍वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कांटाफोड़ श्री सतीश घावरी ने बताया कि उज्जैन संभाग को स्वच्छता अभियान 2020 के अन्तर्गत तीन पुरुस्कार प्राप्त हुये है जिसमें नगर निगम उज्जैन, रतलाम और देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को अल...

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी - डॉ. नरोत्‍त्‍म गृहमंत्री

Image
अभियोजन विभाग की पुस्‍तक ‘’पॉक्‍सो एक्‍ट - अन्‍वेषण एवं विचारण’’ का हुआ विमोचन म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा दिनांक 20.08.2020 को राजधानी भोपाल में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, कार्यक्रम में ‘’पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण’’ विषय पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्‍तम मिश्रा जी द्वारा किया गया। यह पुस्‍तक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. एवं सुश्री सीमा शर्मा म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ रतलाम द्वारा लेख की गई है। कार्यक्रम में म.प्र. राज्‍य के माननीय गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा जी मुख्‍य अतिथि एवं आदरणीय अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव गृह विभाग म.प्र. शासन डॉ. राजेश कुमार राजोरा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्‍हीं के शुभ हाथों द्वारा पुस्‍तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. लोक अभियोजन के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन, एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक...

कोरोना महामारी के बीच....पंचायत सचिवों ने पकड़ी आंदोलन की राह, बरसों से लंबित मांगो के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन 

Image
देवास। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में प्रदेश के पंचायत सचिव अपनी लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर 20 एवं 21 अगस्त को सामुहिक अवकाश पर रहकर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, मप्र शासन के पूर्वमंत्री दीपक जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नाम संगठन जिलाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी एवं देवास, कन्नौद, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, खातेगांव ब्लाक के अध्यक्षों के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में श्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव को जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावें।  पंचायत सचिवो के लिये 1/4/2018 से लागू किये गये छठवें वेतनमान में सेवाकाल की गणना 2008 के बजाये, नियुक्ति दिनांक से की जाकर छठवें वेतनमान का निर्धारण पुन: शुद्ध रूप से किया जाव...

गरीब वर्ग के लोगों का छह माह एवं पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाए

Image
प्रधानमंत्री के आदेश के बावजूद गरीबों को नही मिला छह माह का राशन, रविवार के दिन शराब की दुकाने भी बंद कराने के आदेश दिए जाए देवास। कोरोना काल की मार झेल रहे शहर के गरीब वरती के रहवासीयों का छह माह का बिजली बिल एवं पुराना विजली बिल माफ करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विकास लोखण्डे ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। लोखण्डे ने बताया कि  शहर की अधिकांश में गरीब और मजदुर वर्ग के लोग निवास करते है तथा कोविड 19 लॉकडाउन होने से इन लोगो की रोजीरोटी छीनी जा चुकी है। वर्तमान में कंपनीयों में भी काम नहीं मिल रहा है तथा पर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे विद्युत मंडल के द्वारा इन गरीब व मजदुर वर्ग के लोगो के पर बिजली बिल का बोझ मनमानी तरीके से डाल दिया हैं, जिसको ये गरीब वर्ग के लोग भरने में सक्षम नहीं है। इन लोगो का छह माह का बिजली बिल माफ किया जाता है तो इन लोगो को कुछ तो राहत मिलेगी। इसी प्रकार कोविड- 19 के चलते गरीब लोगो को बीपीलाएल कार्ड धारको ओर मुख्यमंत्री सम्बल कार्ड धारको को प्रधानमंत्री के कहे अनुसार 6 माह का राशन दिया जाना था, लेकिन शहर में लोगो को उचित मुल्य...

बैरागी नरेन्द्र मोदी विचार मिशन न्यू इंडिया के जिलाध्यक्ष बने

Image
  देवास। मिशन न्यू इंडिया नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह मीणा की सहमति से मालवाप्रांत अध्यक्ष (मुख्य शाखा) राजेश शर्मा  ने लखनदास बैरागी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। बैरागी के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, भाजपा नेता गणेश पटेल, जुगनू गोस्वामी, दुर्गाप्रसाद पटेल, बालकृष्ण वर्मा, निरपेश चौहान, मामा ठाकुर, राजेश शर्मा, सतीष सोनी, विक्रम मालवीय, बाबूलाल नरवरिया, दिनेश पटेल, वृंदावन पटेल, पिंटू पटेल, महेश राठौर, नीतेश मायड़ा, निर्मलराज सोलंकी, राहुल दरबार, आशीष खरे, नितेश पटेल संस्था श्रीराधे ग्रुप के सदस्यों व ईष्टमित्रों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। 

कोंग्रेसियो पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में ज्ञापन

Image
हाटपिपल्या, सजंय सिसोदिया देवास ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान जी के निर्देशानुसार  भाजपा के दबाव में टोंकखुर्द के ब्लॉक अध्यक्ष भरत पटेल एवं बरोठा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी पर प्रशासन द्वारा द्वेषता पूर्ण तरीके से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में हाटपीपल्या ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगन लाल मिस्त्री  के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष  अशोक पटेल कप्तान व कांग्रेस जन की उपस्थिति में तहसील परिसर में ज्ञापन दिया । ज्ञापन के माध्यम से झूठे मुकदमे वापिस लेने मांग की।

उज्जैन-मक्सी बायपास से बामनखेड़ा सडक़ के खस्ताहाल से परेशान वार्डवासी

Image
  देवास। वार्ड क्रमांक 1 उज्जैन-मक्सी बायपास से लगी कालोनी बामनखेड़ा के रहवासी सडक़ के खस्ताहाल से परेशान है। स्थानीय रहवासी दिलीप राठौर ने बताया कि बायपास से बामनखेड़ा तक करीबन 1 किमी की सडक़ वर्षों से मरम्मतिकरण की राह देख रही है। गाड़ी निकालना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है। लोग गिरते पड़ते सडक़ से निकलते है। वार्डवासियों ने कई बार नगर निगम में जाकर ज्ञापन दिया, वार्ड पार्षद से अपील की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि आज के वर्तमान युग में देश-दुनिया कहां से कहां पहुंच रही है, लेकिन हमारे यहां का स्थानीय पार्षद सिर्फ कुर्सी पर बैठे-बैठे पैसे कमा रहा है। वार्ड का पार्षद देवेन्द्र बारोड़ है, लेकिन उनके द्वारा पांच वर्षों में कोई विकास कार्य वार्ड में नही किया गया। रहवासी अपनी समस्या लेकर पार्षद के पास जाते है तो कहता है आप नगर निगम जाईयें और हमारी बात को अनदेखा कर देता है। जब हम नगर निगम जाते है तो वह कहते है कि पार्षद से बोलो वो आपकी समस्या हल करेंगे। वार्डवासियों अब बेबश हो चुके है। उनका कहना है कि आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव आने को है। वार्ड की समस्या...

हाटपिपल्या: इस बार पाषाण प्रतिमा को तैराये जाने का आयोजन भी प्रतीकात्मक रूप से होगा !विभिन्न त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक 

Image
  हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया आगामी समय में आने वाले विभिन्न त्योहारों को लेकर स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिषद में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में एसडीओपी एस.एल सिसोदिया, तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा, थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, सी एम ओ मनोज कुमार मौर्य, चिकित्साधिकारी डॉ.जीवन यादव, कनिष्ठ यंत्री सूरज सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में सभी त्यौहार शांति व सद्भाव के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया।  कोरोना संकट के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गाइड लाइन के अनुसार गणेश उत्सव के अवसर पर सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी ना ही जुलूस निकाले जा सकेंगे।  अपने-अपने घरों पर ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करें। धूपदशमी पर बाबा रामदेव के मंदिरों में भी भीड़ नहीं की जाएगी। तेजा दशमी के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से 5 व्यक्तियों द्वारा डोल निकाला जाएगा रास्ते में कहीं भी रुकने व पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं रहेगी किसी प्रकार की जुलूस की अनुमति नहीं होगी। डोल ग्यारस के अवसर पर ह...

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले में सोशल मीडिया के लिए जारी किया  प्रतिबंधनात्मक आदेश

Image
  कोई भी व्यक्ति, समूह या ग्रुप एडमिन  सोशल मीडिया पर किसी दल , धर्म , जाति , सम्प्रदाय , संस्था , व्यक्ति विरोधी एवं आमजन की भावना भड़काने वाले मेसेज अपलोड/अग्रेषित नहीं करेगा कोई भी व्यक्ति , समूह/संस्था किसी दल , धर्म , जाति , सम्प्रदाय , संस्था , व्यक्ति विरोधी एवं आमजन की भावना भड़काने वाले अथवा किसी को ठेस पहुचाने वाले बैनर एवं पोस्टर नही लगायेगा देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने  कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य , सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति , सुरक्षा और कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता ,  1973  की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले की राजस्व सीमाओं के लिए  प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति , समूह या ग्रुप एडमिन द्वारा इलेक्ट्रानिक साधनों जैसे मोबाईल , कंप्यूटर तथा फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सएप्प आदि सोशल मीडिया पर किसी दल , धर्म , जाति , सम्प्रदाय , संस्था , व्यक्ति विरोधी एव...