उप स्वास्थ्य केंद्र जसमिया (टोंकखुर्द) में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया गया


टोंकखुर्द। उप स्वास्थ्य केंद्र जसमिया (टोंकखुर्द) में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत एम.ओ.डॉ रामपाल सुनवानिया साहब ने की, सीमा वर्मा (अध्यापिका) का अतिथि के रूप में सम्मान किया गया इसी कार्यक्रम के साथ ही कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया  ग्राम जसमिया में कुल 60 लोगों के सेम्पल भी लिये गये कार्यक्रम में एम.ओ. डॉ.रामपाल सुनवानिया,डॉ.सुधा तिवारी, जयपालसिंह राणा, अरुण बैरागी,ए.एन.एम.कल्पना दास, ज्योति यादव, जयश्री बौराड़े, आशा टीना मालवीय, सहायिका पवित्रा वर्मा, ग्राम पंच रणजीत मालवीय,  पंकज शर्मा (समाजसेवी), चौकीदार सन्तोष यादव तथा ग्रामीण जन उपस्थिति थे। आभार आशा कार्यकर्ता टीना मालवीय ने माना।


 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग