Sonkatch : घरो पर लटक रहे है तार , हो सकती है दुर्घटना
Vijendra Nagar:
सोनकच्छ नगर के सांवेर मे बिजली कर्मचारीयों की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है। खम्भों से लटक रहे तार कभी भी दुर्घटना को बुलावा दे सकते है। ग्राम सांवेर के मुख्या मार्ग के पास लगे खम्बो से तार लटक रहे है, बिजली कर्मचारी उन्हें देखकर भी अनदेखा कर रहे है। खम्बो से लगे तार घरो के सामने से होकर गुजर रहे है। जिससे कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।
रहवासियो ने बताया कि तार इतने नीचे लटक रहे है कि हमें हाथ उठाने मे भी डर लगता है। तार एक पीपल के पेड़ मे बुरी तरह से फंसे हुए है। जिससे बारिश मे करंट फैलने की आशंका बनी रहती है। बिजली कर्मचारीयों को सुचना करने के बाद भी उन्होंने सुध नहीं ली।
आसपास के दुकानदारो की दुकानों पर भी तार लटक रहे है जिससे हवा, बारिश मे तार गिरने का डर बना रहता है। गौरतलब है कि यही के रहवासी को पिछले महीने करंट भी लग चूका है, कर्मचारीयों को सुचना करने पर केबल मे बस टेप लगाकर चले गए। अगर जल्दी ही इन्हे यहां से नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना की संभावना है। वही सम्बंधित अधिकारी से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि वे मौके पर जाकर देखकर ही कुछ बता पाएंगे .
Comments
Post a Comment