श्रावण का दूसरा सोमवार , कोरोना के कारण भस्मारती में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंध, देखिये भस्मारती के साथ दर्शन
उज्जैन, रिपोर्ट प्रियंक
आज श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही श्रावण का दूसरा सोमवार होने के कारण सुबह से ही भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। हालां की कोरोना गाइडलाईन के कारण भक्त बाबा की भस्मारती में शामिल नही हो सके।
आज तडके 2:30 बजे बाबा महाकाल के पट खोले गए और पंचामृत अभिषेक के बाद भस्मारती शुरू हुई । हालां की यहां तय संख्या में ही पण्डे पुजारी मौजूद थे। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टो से तुरन्त मुक्ति मिलती है।
श्रावण के दूसरे सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसो से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। तत्पशचात बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई। वैसे तो प्रति वर्ष सावन माह की भस्म आरती में 2,000 से अधिक भक्त शामिल होते हैं परंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं के शामिल होने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। आम श्रद्धालु केवल बाबा महाकाल के दूर से ही दर्शन ही कर सकेंगे ।दर्शन के लिए सुबह 5:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक का समय तय किया गया है। इस दौरान केवल वही भक्त दर्शन कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में दर्शन के लिए बुकिंग करा रखी है। महाकाल मंदिर समिति ने सावन माह में प्रतिदिन 10000 भक्तों को दर्शन कराने का प्रबंध किया है।
श्रावण - भादो मास में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की भी परंपरा हे इसलिए आज शाम को बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी । मान्यता हे की अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हे। हालां की यहां कोरोना संकट काल की वजह से सवारी में कोई भी श्रद्धालु शामिल नही हो सकेंगे। और सवारी मार्ग भी परिवर्तित कर छोटा कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment