Rain : देवास जिले में अब तक 474.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, जानिए देवास जिले के समस्त क्षेत्रो के आंकड़े


 


देवास / जारी मानसून सत्र में दिनांक 24 जुलाई 2020  की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 474.16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 264, टोंकखुर्द में 393, सोनकच्छ में 635, हाटपीपल्या में 521, बागली में 440, उदयनगर में 505.40, कन्नौद में 382, सतवास में 312 तथा खातेगांव में 815 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।


पिछले 24 घंटों में 04.56 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


पिछले 24 घंटों में 04.56 मिली वर्षा दर्ज की गई, जिसमें कन्नौद में 28, खातेगांव में 11, सतवास में 02 तथा शेष केन्‍द्रों पर शून्‍य मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।  


पिछले साल अब तक 273.78 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी


अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 273.78 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 211, टोंकखुर्द में 269, सोनकच्छ में 315, हाटपीपल्या में 191, बागली में 362, उदयनगर में 392, कन्नौद में 153, सतवास में 283, खातेगांव में 288 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।  



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग