पुलिस की वाहन चेकिंग में धराये दो शातिर चोर, वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू
बडवाह, सुनील नामदेव | चोरी के वाहनों एवं संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रतिदिन वाहन चेकिंग की जा रही है।क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने गिरोह से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।
वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि खरगोन जिला में पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेंद्र सिंह पंवार एसडीओपी शेलेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया।अभियान के तहत नगर में अलग अलग स्थानों पर समय बदलकर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। दिनांक 19जुलाई रविवार को पुलिस की एक टीम को वाहन चेकिंग में लगाया गया था जिनके द्वारा दो अपराधियों से दो बिना नंबर की चोरी की मोटर साईकल पकड़ी गई।आरोपी अनिल पिता कैलाश भील 25 साल निवासी गुफा फालिया थाना बलवाड़ा से एक बिना नंबर की हीरो पैशन एवं आरोपी श्याम पिता तेर सिंह भिलाला 27 साल निवासी बिलावा थाना मान्धाता जिला खंडवा से एक बिना नंबर की होंडा शाइन मोटर साईकल जप्त की जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया और थाना पर लाकर उनसे और गहराई से पूंछताछ की गई तो पकड़ा गया।
आरोपियों से 10 मोटर सायकल जप्त की
थाना प्रभारी सजंय द्विवेदी ने बताया कि आरोपी अनिल पिता कैलाश भील 25 साल निवासी गुफा फालिया थाना बलवाड़ा से एक बिना नंबर की हीरो पैशन एवं आरोपी श्याम पिता तेर सिंह भिलाला 27 साल निवासी बिलावा थाना मान्धाता जिला खंडवा से एक बिना नंबर की होंडा शाइन मोटर साईकल जप्त की जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया और थाना पर लाकर उनसे और गहराई से पूंछताछ की गई तो पकड़ा गया आरोपी अनिल वाहन चोर गिरोह का सदस्य निकला जिसकी निशादेही पर गुफा फालिया के जंगल से 8 अन्य चोरी की मोटर साईकल जप्त की गई हैं। आरोपियों से जप्त कुल 10 मोटर सायकलों में 2 पल्सर, 4 हीरो डिलक्स, 2 होंडा शाइन,1 पैशन, एक बजाज की जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।वाहन चोर अजय से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई गई है तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में ,उप निरीक्षक रितेश यादव,आर.प्रवीण,अजय,सचिन,दीपक पाल,मुत्तलिब,एवं प्रधान आर.दिलीप गांगले की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा इनाम दिए जाने की बात कही गयी है
Comments
Post a Comment