पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने और छठे वेतनमान एवम सातवें का एरियर नही मिलने से शिक्षकों की माली हालत हुई खराब घर चलाना हुआ मुश्किल


Dewas : 


आजाद अध्यापंक शिक्षक संघ व्लाक इकाई हाटपिपल्या अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने  का अनुरोध मुख्यमंत्री के नाम  विकास खंड शिक्षा अधिकारी बागली को सौपा ज्ञापन  
1.राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त प्राथमिक ,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को माह मई 2020 से वेतन का भुगतान न होने से अत्यधिक आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, तत्काल वेतन भुगतान कराया जाय। 
2. हर वर्ष की भांति नवीन संवर्ग के सभी कर्मचारियों ओर अध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई में अविलंब लगाने का कष्ट करें।एवं प्रतिमाह वेतन भुगतान 5 तारीख के पूर्व करने का कष्ट करें।
4. जिन शिक्षकों के राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त आदेश अभी तक जारी नही हुए है उनके आदेश जारी किए जाए।
5. शेष रह गए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के ट्रेजरी इम्पलाई कोड जारी किए जाए ।
6. ग्रीन कार्ड धारी शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन बृद्धि का लाभ के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाए ।
7. उच्च माध्यमिक शिक्षको को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए। 
8. 12 वर्ष सेवावधि पूर्ण कर चुके प्राथ.शिक्षक/मा.शिक्षक/उच्च मा.शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाएं!



10. एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए।
11. छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान का आदेश किया जाए ।
12. उच्च माध्यमिक शिक्षकों /माध्यमिक शिक्षक को भी आहरण संवितरणअधिकार दिये जाय, एवं सभी के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शुरू की जाए।
13. अध्यापक शिक्षक संवर्ग के मृतक साथियों के अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में सरलीकरण किया जाय।
14. प्रतिनियुक्ति में आए शिक्षकों को विभाग में मर्ज किया जाय। 
15. उचित कारणों वाले प्राथमिक/मा/उच्च मा शिक्षकों के ट्रांसफर पुनः खोले जाएं।
16 .गुरुजियों की वरिष्ठता समस्या का निराकरण किया जाए। इस अवसर पर परमानंद पिपलोदिया, तेहसील संयोजक धर्मेन्द्र दुबे  ,तेहसिल उपाध्यक्ष राजेश चक्रवर्ती ,गोविंद सोनेर,  मनोज शर्मा, सचिन सरकार, गम्भीरमल बंगाली, मनोहर लाल चौहान, जीवन सिटोला, बाबुलाल चौहान, आभार समस्त अध्यापक साथियों ने माना ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में