नर्मदानगर: कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेनसिंग का नही हो रहा पालन
नर्मदानगर :- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नर्मदानगर में शासकीय आईटीआई में आधार कार्ड बनवाने,सुधार करने के लिए केम्पस लगाया गया जिसमें सभी ग्रमीण क्षेत्र से लोग आधार अपडेट के लिए नर्मदानगर शासकीय आईटीआई पहुंचे एक और प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही है वही दूसरी और शासकीय आईटीआई नर्मदानगर में लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अगर कोरोना महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा .
Comments
Post a Comment