नकली नोटों से खरीद रहे थे शराब, पुलिस ने धर दबोचा शातिर बदमाशो को


Bhopal :


थाना कोहेफिजा की पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरिफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है जो नक़ली नोट मार्केट में खपाने का कार्य कर रहे थे।


               मिली जानकारी के अनुसार थाना कोहेफिजा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति 100-100/ रू  के नकली नोट से शराब खरीद रहा है।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर जब उस से पुछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश यादव बताया व शराब दुकान मे चलाये जा रहे नकली नोट 100-100 रू* 0 के एक ही सीरिज 4LC695425 के 1000/-रू 0 के नकली नोट उसके सेठ संजय सिंह बुंदेला के परिचित हबीब द्वारा दिया जाना बताया, जिस पर तत्काल शराब दुकान से थोड़ी दुरी पर पंजाब पैट्रोल पंप के पास लालघाटी पर ब्रिज के नीचे खड़ी स्कार्पियो वाहन MP11-CC-1598 के घेराबंदी करने हबीब नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया व गाड़ी मे बैठे दुसरे व्यक्ति संजय सिंह बुंदेला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100-100 रू के नोट सीरिज क्रं. 8AM932682, 8AM932682, 8AM932683, 8BP386712, 8AM932682, 4LC695425, 8AM932684, 2MG897759 की 06 गड्डी कुल 65000/-रू जो दोनो आरोपियो से मिले कुल 66000/-रू के नकली नोट व स्कार्पियो वाहन क्रं. MP11-CC-1598 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 455/20 धारा 489A, 489B, 489C भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


पुछताछ मे आरोपी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 4 महिने पहले जबलपुर मे उसका परिचय हबीब नामक व्यक्ति से हुआ था, जिसके द्वारा बताया गया कि वह 40,000/-के असली नोट के बदले 1.00 लाख रू के नकली नोट जो असली जैसे दिखते है, दिला देगा, जिस पर आरोपी संजय सिंह दिनांक 18.07.20 को भोपाल आकर आरोपी हबीब से मिला, जिसने 32000/-रू के असली नोट के बदले 65,000/ रू के नकली नोट दिये व नकली नोट असली के रूप मे चलाने का भरोसा दिलाने के लिये हबीब द्वारा 1000/-रू 0 के नकली नोट ड्रायवर मुकेश यादव को देकर शराब दुकान पर शराब खरीदने भेजा गया किंतू शराब दुकान पर नकली नोट पहचानने से ड्रायवर मुकेश यादव पकड़ा गया जिस कारण आरोपी हबीब मौके से फरार हो गया।


आरोपी संजय सिंह बुंदेला अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो किसानी के कार्य के साथ ही सागर जिले मे ही हाईवे पर ढाबा का संचालन करता है जिसके वर्ष 2004 मे हत्या के प्रकरण एवं वर्ष 2019 मे अवैध शराब के मामले मे थाना मालथौन से जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियो के साथीदारान की जानकारी, व आरोपियो द्वारा अभी तक कितने नोट बाजार मे चलाये जा चुके है एवं आरोपियो द्वारा नोटो की छपाई किस स्थान व कौन से उपकरण से की जा रही है इसकी पतारसी हेतू विशेष टीम गठित का गठित की गई है जिसके द्वारा अपराध की विवेचना की जा रही है।


उक्त आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकली नोट जप्त करने में थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी, उनि.नितिन अहिरवार, सउनि.मनोज यादव, आर .295 श्रीकृष्ण कटारिया, आर .2694 देव सिंह, आर .2651 अनुराग पटेल, आर .2818 विनेश तिवारी, आर .3255 संतोष, आर .649 देवेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम/पते-



  1. संजय सिंह बुंदेला पिता राजेन्द्र सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।

  2. मुकेश यादव पिता प्रेमनारायण यादव उम्र 33 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।


फरार आरोपी-


1- हबीब पिता अजीज नि 0 म.नं. 229, दशमेश नगर, अशोका गार्डन भोपाल, हालपता- चारखंबा, जबलपुर
अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


आप यह भी पढ़ सकते है - 


थाना प्रभारी के कक्ष में, कौन सा ठेकेदार दिखा रहा है जिम्मेदारों को ‘‘ठेंगा’’ ! - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/thaana-prabhaaree-ke-kaksh-mein-kaun-sa-thekedaar-dikha-raha-hai-jimmedaaron-ko-thenga-/S9T4fq.html 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !