नगर निगम टीम द्वारा शहर में घर-घर उपलब्ध कराएंगे पौधे, वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ होगा माताजी की टेकरी से
कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाए तथा उसे संरक्षित भी करे
देवास/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में “हरा-भरा, मेरा देवास” अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले वृहद पौधरोपण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले को हरियाली से भरपूर करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अभियान के तहत एक माह में 01 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अभियान में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाएंगे। अभियान की शुरूआत शनिवार 11 जुलाई को सुबह 8.30 बजे माताजी की टेकरी पर पौधरोपण करके की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास जहां दो देवियों (मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा) का वास है, यह स्थान धार्मिक रूप से समृद्धशाली है अब इसे प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए जिले में वृहद पौधरोपण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 01 लाख ये अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधरोपण में लगाए गए पौधों की विभागीय अधिकारी सतत मॉनिटरिंग करे और इनका प्रपत्र तथा फोटो भी खींचे। मॉनिटरिंग में यह ध्यान रखें कि वे सुखे तो नहीं है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पौधों के लिए स्थान चयनित कर लक्ष्यानुसार पौधों का रोपण करें। साथ ही कहा कि सभी पौधे जीवित अवस्था में रहे कोई भी पौधा खराब न हो नही सुखे इसका विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम आयोजित कर पौधों का रोपण करें तथा इसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को जवाबदारी दे कि वे कम से कम दो पौधे लगाए तथा पौधों को बड़े होने (06 माह) तक उसको संरक्षित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क के दोनों किनारों में फलदार पौधों (इमली, आम) का रोपण करें।
नगर निगम द्वारा घर-घर पहुंचाएंगे पौधा
बैठक में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम की टीम घर-घर फॉर्म उपलब्ध कराएगी, जिसमें रहवासी पौधे की जानकारी भरेंगे ओर अगले दिन नगर निगम की टीम को भरा हुआ फॉर्म जमा कराएंगे। फॉर्म जमा करने के 3 से 4 दिन में पौधे घर पर प्रदान कर दिए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा 20 हजार पौधे, उद्यानिकी विभाग द्वारा 30 हजार तथा वन विभाग द्वारा 50 हजार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ऑनलाइन भी कर सकते पौधे का ऑर्डर
बैठक में बताया गया कि शहर के रहवासियों ऑनलाइन भी पौधे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट www.greendewas.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाए
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे एक पौधा लगाए तथा उसे संरक्षित करें। जिससे पूरा जिला हराभरा हो जाएगा। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे अपने खेतों पर उद्यानिकी से संबंधित फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करें, जिससे बड़े होने पर वृक्षों से उनकी आय भी होने लगेगी।
Comments
Post a Comment