मछली पालन की उन्नत तकनीकी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति खनगाँवखेडी (सनावद)द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कृषकों  की आय में वृद्धि एवं रोजगार के अवसर हेतु मछली पालन की उन्नत तकनीकी  का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति खनगांवखेडी (सनावद) के प्रमुख देशों में एक प्रमुख उद्देश्य है कृषकों को तथा युवा स्वरोजगार हेतु कार्यक्रम करना !
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु नि:शुल्क  एक दिवसीय परीक्षण कार्यक्रम खेत खलियान फिश फार्मिंग ग्राम भुलगांव तहसील सनावद  मैं सीमित द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें खंडवा खरगोन बड़वानी तथा धार जिले से कृषक तथा युवाओं ने परीक्षण प्राप्त किया।
परीक्षण में "पंगेसियस एवं भारतीय मेजर कॉर्प मछली के उत्पादन की उन्नत तकनीक" के बारे में विशेष अथिथि मनोज कावड़े सहायक मत्स्यपालन अधिकारी खंडवा ,खेत खलिहान फिस फारमिग के संचालक आनदं राम पठान द्वारा एवं विजय  केवट मछली पालक  मोटक्का  द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रारभ सरस्वती वन्दना से  समिति के सचिव श्याम सिंह पवॉर द्वारा किया गया। समिती के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह पवॉर के द्वारा अथितियों का स्वागत किया गया । प्रशिक्षण मे  भाग लिए सभी किसानों को प्रमाण पत्र वितरण समिति के सदस्य  लखन सिंह पवॉर के द्वारा किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में