कोरोना अलर्ट : देवास में कोरोना के फैलने की गति में नहीं हो पा रहा नियंत्रण, आज जिले में कुल 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 जुलाई 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
(आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक ) (विगत 24 घंटे में ) विवरण संख्या
1 - आज लिये गये सैम्पल 214
2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 410
3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 14
4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 387
5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 0
6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16651
7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 16069
8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 396
9 -आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 15502
10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0
11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 258
12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या 128
13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 8
14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 160
15 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त यरिपोर्ट आना शेष संख्या’ 582
16 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्यु संख्या 10
◆ आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारीः.
1 पताः-अर्जन नगर,राधागंज, देवास पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
2 पताः-अर्जन नगर,राधागंज, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
3 पताः-गोतम नगर, देवास पुरूष ,उम्र 62 वर्ष
4 पताः-राधागंज(रामरहीम), देवास पुरूष ,उम्र 63 वर्ष
5 पताः-मुखर्जी नगर, देवास पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
6 पताः-सन सीटी-2, देवास पुरूष ,उम्र 26 वर्ष
7 पताः-अमोना, देवास पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
8 पताः-पांचुनकर काॅलोनी, देवास पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
9 पताः-फतेहपुर खेडा,टोंकखुर्द,देवास पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
10 पताः-अमोना, देवास पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
11 पताः-जयश्री नगर, देवास पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
12 पताः-बावडिया, देवास पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
13 पताः-वार्ड-3 काटाफोड,कन्नोद, देवास पुरूष ,उम्र 75 वर्ष
14 पताः-आर्दश नगर, देवास पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
नोटः-इन्दौर जिला निवासी 01 पुरूष ,उम्र 38 वर्ष का सैम्पल देवास मे लिया गया था रिपोर्ट पाॅजिटीव आने पर इन्दौर जिले की सूची मे जोडा जायेगा
Comments
Post a Comment