हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन  ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया अनोखा प्रदर्शन


Sonkatch, Vijendra Malviya: 
अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को सौंपा। कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु स्थानीय हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन द्वारा  24 जून को माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा था। जिसके बाद मांगे पूरी नहीं होने पर बीती 1 जुलाई से हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन हड़ताल पर है। तब से ही सोनकच्छ मंडी भी बंद है। आपकों बता दें हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया है। मांगों के पूर्ण न होने  तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग