एडीपीओ ऊदल सिंह आईसीजेएस के नोडल अधिकारी नियुक्त

न्यायालय, पुलिस, जेल एवं अभियोजन को जोडने हेतु केन्द्र सरकार ने आईसीजेएस सिस्टम तैयार किया।


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



 


उप संचालक (अभियोजन) अजयसिंह भंवर ने बताया  कि चार महत्वपूर्ण विभागों को एक साथ कंप्यूटर नेटवर्क में लाने के लिये केन्द्र सरकार ने ईन्ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना तैयार की गयी। इसमें पुलिस के साॅफ्टवेयर सीसीटीएनएस, न्यायापालिका का साॅफ्टवेयर ई-कोर्ट, जेल का साॅफ्टवेयर ई-जेल और अभियोजन का साॅफ्टवेयर ई-प्राॅसीक्युसन जैसे नेटवर्क एक साथ जोडा गया है।

लोक अभियोजन संचालक माननीय पुरूषोत्तम शर्मा के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण योजनाओं के  क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसील द्वारा विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा संचालित किये जाने वाले केसो की जानकारी विधिक अभिमत/केश डायरी की आॅनलाईन जानकारी प्रतिदिन इंद्राज की जाएगी। इस कार्यवाही हेतु प्रत्येक जिले में एक नोडल आॅफिसर तथा दो अधिकारी/कर्मचारीगण को मास्टर टेªनर नियुक्त किये गये है। इस सिस्टम को संचालित करने के लिए प्रत्येक जिले में एक कम्प्युटर सिस्टम एवं एक कम्प्युटर आॅपरेटर प्रारंभिक स्तर पर एक वर्ष के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत जिला देवास में नोडल आॅफिसर के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री ऊदल सिंह को एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक ग्रेड-3 श्री आशीष कुमार सेवक एवं सहायक ग्रेड-3 श्री विवेक शाक्य को नामांकित किया गया है।


जब यह परियोजना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू हो जाएगी तो पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, तथा जेल में पेपरलेस कार्य हो सकेगा। थाने पर दर्ज की गई प्रथम रिपोर्ट और अनुसंधान के प्रत्येक स्तर की जानकारी संबंधित न्यायालय, अभियोजन एवं जेल प्रशासन को भी हो सकेगी। इस व्यवस्था के सुचारू रूप से कार्य करने के उपरान्त पुलिस को रिपोर्ट की प्रति न्यायालयके समक्ष उपस्थित होना तथा न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी कर जेल भेजने की प्रक्रिया समाप्त हो जावेगी और यह काम और संबंधित दस्तावेज सीधे इस परियोजना से एक दूसरे तक पंहुचते रहेंगे।  
                                   


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में