देवास प्रतिभावान छात्र का किया सम्मान 


सोनकच्छ (विजेंद्र नागर)


सोनकच्छ से 8 किमी दूर ग्राम ढाबला जागीर के होनहार छात्र अनूज पिता करणसिंह किर का स्थान सोनकच्छ मेरिट लिस्ट मे प्रथम आया है | ग्राम बिसाखेड़ी के शासकीय  हाईस्कूल मे अध्यनरत छात्र ने हाईस्कूल का सर्टिफिकेट सन 2019-20 मे 96 % लाकर  प्रथम स्थान प्राप्त किया है | अनूज की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत ढाबला के सरपंच श्रीमान भंवरलाल जी मालवीय का कहना है की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की क्लास के बाहर रहकर पढ़ाई की थी और देख का संविधान लिखा था,  इस छात्र को पंचायत की तरफ से हर सम्भव आर्थिक सहायता की जाएगी | एवं शासन की तरफ से भी सहयोग दिलवाया जायेगा,  और मेरी और से भी मे पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये भी अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके | 
वही ग्राम ढाबला जागीर के शिक्षक श्री रमेशचंद्र मालवीय जी का कहना है की  बालक की मदद करने के लिए स्कुल का स्टॉफ हमेशा तत्पर रहेगा | अनूप ने बताया की वह इसी तरफ UPSC  की परीक्षा देकर गांव एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहता है |


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में