देसी वैक्सीन की पहली डोज ! ट्रायल में कोई रिएक्शन नहीं, एम्स में 30 साल के व्यक्ति को गई वैक्सीन !
कोरोना की वैक्सीन Covaxin का एम्स में ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के पहले दिन 30 साल के एक शख्स को वैक्सीन लगाई गई। विशेष बात यह रही कि वैक्सीनेशन के बाद उक्त व्यक्ति को किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं हुआ और दो घंटे बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।
पहले चरण में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन भारत के बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। अब धीरे-धीरे ट्रायल में वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाने की जानकारी है । प्रथम चरण को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन लग सकते हैं। एम्स में चल रहे इस ट्रायल में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 3500 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
वैक्सीन देने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को दो घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा. हालांकि इसके बाद भी घर पर वॉलंटियर पर सात दिनों तक करीब से नजर रखी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, अब तक 12 से ज्यादा वॉलंटियर्स को मेडिकल फिटनेस मिल चुका है। उनमें से दो को शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन एक वॉलंटियर निजी कारणों से नहीं पहुंच सके, इसलिए शुक्रवार को सिर्फ एक को ही वैक्सीन दी गई। एम्स के डॉ राय ने कहा कि ट्रायल का पहला चरण सेफ्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने वैक्सीन के बाद मरीज को अगले दो घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा। जब उसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई, तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Comments
Post a Comment