दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अखिल भारतीय रविदासिया संगठन द्वारा ज्ञापन
Sanjay Sisodiya, Hatpipliya:
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संकट द्वारा तहसील हाटपिपलिया पर नायब तहसीलदार सुश्री अनिता बरेठा को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर बताया की अ- जा-अ ज जा के दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में यहां ज्ञापन दिया गया। याद रहे गत दिनों गुना जिले के अनुसूचित जाति के आसहायक दलित कृषक की खेती पर जाकर दर्दनाक हमला बोलकर उनकी फसल चौपट की गई ! तत पश्चात अमानवीय तरीके से उनके साथ बर्बरता पूर्वक दलितों के साथ मारपीट की गई दलित परिवार के साथ सरेआम अन्याय एवं उनका शोषण किया गया है जो कि अशोभनीय व निंदनीय है। दलित परिवार पर किए गए हमले की न्यायिक जांच एवं आरोपित दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को और राहत व सुरक्षा प्रदान करने की मांग अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन तहसील हाटपिपलिया द्वारा की गई! ज्ञापन देते वक्त संवरक्षक लीलाधर रलोती जुगल रलोती, घनश्याम रैकवार अंकित रलोती प्रदीप रलोती प्रहलाद परिहार बद्रीलाल रलोती नीलेश रलोती संजू सिसोदिया, आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment