Corona Alert - देवास में एक्टिव मरीजो की संख्या 100 के पार, यह क्षेत्र बने हॉटस्पॉट, जानिए कहा मिले कितने कोरोना संक्रमित ?
देवास . जिले में कोरोना ने अब अपनी गति तेज कर दी है . लोगो को चाहिए कि अब सुरक्षित तरीके से सरकार के नियमो का पालन करे . कोरोना के जिले एक्टिव मरीज 114 हो चुके है वही कुल मरीजो का आंकड़ा 368 पर पहुँच चूका है . बढती गति के बावजूद आम जन सुरक्षा को तवज्जो नहीं दे रहे है . यदि गति की चैन को तोडा नहीं गया तो परिणाम गंभीर हो सकते है . देवास में कोरोना के संक्रमित मरीजो का लगातार आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन की चिंताए भी बढ़ने लगी है . राहत की खबर यह है कि अब तक कुल 244 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए है वही 10 लोगो की इससे मृत्यु हो चुकी है . आज की रिपोर्ट अनुसार नए ठीक हुए मरीज 12 है .
दिनांक 20.जुलाई.2020 / कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
1 - आज लिये गये सैम्पल 175
2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 316
3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 18
4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 298
5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 0
6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16285
7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 15533
8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 368
9 -आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 13639
10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 12
11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 244
12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या 114
13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0
14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 136
15 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त यरिपोर्ट आना शेष संख्या’ 752
16 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्यु संख्या 10
◆ आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारीः.
1 पताः-91 इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
2 पताः-98 इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
3 पताः-91 इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 21 वर्ष
4 पताः-91 इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
5 पताः-सवर्ोदय नगर, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
6 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 45 वर्ष
7 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
8 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 55 वर्ष
9 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 20 वर्ष
10 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
11 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
12 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 22 वर्ष
13 पताः हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 13 वर्ष
14 पताः हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 75 वर्ष
15 पताः-मुखर्जी नगर, देवास पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
16 पताः-कन्नोद, देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
17 पताः-सिक्खेडी,सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 44 वर्ष
18 पताः-गायत्री विहार, देवास पुरूष ,उम्र 71 वर्ष
*दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक, विगत 24 घंटे में विवरण संख्या**
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आप यह भी पढ़ सकते है -
देवास शहर में निकला sanitized फ्लैग मार्च, - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/devaas-shahar-mein-nikala-sanitizaid-phlaig-maarch-/IPXV9s.html
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
You can join our news group {it's Only Admin} ⤵️ https://chat.whatsapp.com/CcA5kG3xGFS7EZJRxq2nU5
Comments
Post a Comment