बारोलिया अजास जनकल्याण संघ के प्रदेश महासचिव मनोनीत 


 

देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन म.प्र. के प्रदेश संरक्षक डॉ. जगदीश सूर्यवंशी की सहमति एवं प्रदेश कार्यकारी विजय पंवार की अनुसंशा पर प्रदेश अध्यक्ष शांताराम बोहरे ने समाजसेवी संतोष बारोलिया को अजास संगठन में प्रदेश महासचिव मनोनीत किया । श्री बारोलिया के मनोनयन पर समस्त अनुसूचित जाति, सामाजिक बंधुओं और संगठन के पदाधिकारियों सहित निर्मला पाटिल, नमिता वालेन्द्रे, पीसी चौधरी, प्रभुदयाल कौशिक, सुमित पलास्या, उमेश कुमार मंशोरे, रामहेत सूर्यवंशी, रामेश्वर खेड़े, डॉ. जी.पी. कटारिया, जयनारायण पेठारी, दिलीप बोहरे, मोहन भास्कर, हरिप्रसाद राठौर, सहज सरकार, लीलाधर रलोती, राधेश्याम रेकवार, राजेश ऐरवाल, हेमंत परमार, जितेन्द्र बागडिया, महेश राठौर, प्रेमलता महिमा, रतन अस्ताया सुदेश सांगतेे, बहादुरसिह चौहान, कमलसिंह अरिवार, दिलीप रेकवाल, गोवर्धनसिंह शिंदे, डॉ. विक्रमसिंह गदारिया, हुकुम गोयल, मुकेश खेड़े, मुकेश सूर्यवंशी, सतीश बालोदिया, सुनील शिंदे, एस.एल. सिन्हा, कैलाश प्रिय कलेशरिया, विक्की मालवीय, कला कलथिया, जितेन्द्र सूर्यवंशी, भगवान रेकवाल, रमेश अस्ताया, राजेश शिंदे, हेमराज रलोती, मनोज मालवीय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी समता साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष राजेश ऐरवाल ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में