अभिभाषक मालवीय ने कोरोना योध्दाओं का सम्मान कर मनाया जन्मदिवस 


देवास । अभिभाषक राजेन्द्र मालवीय ने अपना जन्मदिवस कोरोना संकट काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर मनाया। अभिभाषक राजेन्द्र कुमार मालवीय  ने अपने जन्मदिन  के अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग एमजी अस्पताल  से सी. एम. ओ.  जे. एस एस.  मालवीय व स्टाफ, अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट व स्टाफ तथा जिले में कोरोना के मरीजो का ईलाज करने वाले डॉक्टर अश्विन सोनगरा,  पुलिस विभाग से सिविल लाइन थाना के प्रभारी विजेन्द्रसिहं सोंलकी व स्टाफ, समाज सेवी प्रदीप चौधरी तथा नगर निगम के कर्मचारीगण आदि कोरोना योध्दाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तत्पश्चात्  केक काटकर सभी के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बबीता शर्मा ,मीना भालवकर अनिता जायसवाल, तारा प्रजापति, अनिता जैन अभिभाषक, राजेश जयसवाल, अभिभाषक आशिष शर्मा, शिवनारायण मालवीय,  धर्मेन्द्र रेनिवाल, हंसराज मालवीय, राजेश निमामा, बाबुलाल चौधरी आदि ने श्री मालवीय को जन्मदिन की बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग