Posts

Showing posts from July, 2020

Sonkatch : घरो पर लटक रहे है तार ,  हो सकती है दुर्घटना

Image
  Vijendra Nagar:  सोनकच्छ नगर के सांवेर मे बिजली कर्मचारीयों की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है। खम्भों से लटक रहे तार कभी भी दुर्घटना को बुलावा दे सकते है।  ग्राम सांवेर के मुख्या मार्ग के पास लगे खम्बो से तार लटक रहे है,  बिजली कर्मचारी उन्हें देखकर भी अनदेखा कर रहे है।  खम्बो से लगे तार घरो के सामने से होकर गुजर रहे है।   जिससे कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।   रहवासियो ने बताया कि तार इतने नीचे लटक रहे है कि हमें हाथ उठाने मे भी डर लगता है।  तार एक पीपल के पेड़ मे बुरी तरह  से फंसे हुए है।  जिससे बारिश मे करंट फैलने की आशंका बनी रहती है।  बिजली कर्मचारीयों को सुचना करने के बाद भी उन्होंने सुध नहीं ली। आसपास के दुकानदारो की दुकानों पर भी तार लटक रहे है जिससे हवा,  बारिश मे तार गिरने का डर बना रहता है। गौरतलब है कि यही के रहवासी को पिछले महीने करंट भी लग चूका है,  कर्मचारीयों को सुचना करने पर केबल मे बस टेप लगाकर चले गए। अगर जल्दी ही इन्हे यहां से नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना की संभावना है।  वही सम्बंधित ...

देसी वैक्सीन की पहली डोज ! ट्रायल में कोई रिएक्शन नहीं, एम्स में 30 साल के व्यक्ति को गई वैक्सीन !

Image
कोरोना की वैक्सीन Covaxin का एम्स में ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के पहले दिन 30 साल के एक शख्स को वैक्सीन लगाई गई। विशेष बात यह रही कि वैक्सीनेशन के बाद उक्त व्यक्ति को किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं हुआ और दो घंटे बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।  पहले चरण में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन भारत के बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। अब धीरे-धीरे ट्रायल में वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाने की जानकारी है । प्रथम चरण को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन लग सकते हैं। एम्स में चल रहे इस ट्रायल में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 3500 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वैक्सीन देने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को दो घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा. हालांकि  इसके बाद भी घर पर वॉलंटियर पर सात दिनों तक करीब से नजर रखी जाएगी। जानकारी के अनुसार, अब तक 12 से ज्यादा वॉलंटियर्स को मेडिकल फिटनेस मिल चुका है। उनमें से दो को शुक्रवार को बुलाया गया था...

Rain : देवास जिले में अब तक 474.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, जानिए देवास जिले के समस्त क्षेत्रो के आंकड़े

Image
  देवास / जारी मानसून सत्र में दिनांक 24 जुलाई 2020  की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 474.16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 264, टोंकखुर्द में 393, सोनकच्छ में 635, हाटपीपल्या में 521, बागली में 440, उदयनगर में 505.40, कन्नौद में 382, सतवास में 312 तथा खातेगांव में 815 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। पिछले   24   घंटों में   04.56   मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछले 24 घंटों में 04.56 मिली वर्षा दर्ज की गई, जिसमें कन्नौद में 28, खातेगांव में 11, सतवास में 02 तथा शेष केन्‍द्रों पर शून्‍य मिलीमीटर   वर्षा दर्ज की गई।   पिछले साल  अब तक 27 3 . 78  मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 273.78 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 211, टोंकखुर्द में 269, सोनकच्छ में 315, हाटपीपल्या में 191, बागली में 362, उदयनगर में 392, कन्नौद में 153, सतवास में 283, ...

जलता हुआ सवाल : लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर .... ?

Image
  रा जू नामदेव,  लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर  लिखने से पहले इस बात पर विचार करना जरूरी है  राजनीति में बुराई कब अच्छाई में बदल जाए  कल कौन होगा राजनीति का स्वामी वक्त के गर्भ में छुपी कहानी है  सरकार का गिराना और सरकार का बनाना  बहुत पुराना खेल है इससे पहले भी कई सरकारें इस प्रकार गिराई और बनाई गई है परिवर्तन संसार का नियम है और हमारी मर्यादा है हमारे संस्कार को दर्शाती है समय चक्र अपना काम कर रहा है हमें भी अपना परिचय देना है इसलिए हम किसी के प्रति बद्दी और  अपमानित असंतुलित की भाषा का इस्तेमाल ना करें सारे निर्णय परिस्थिति अनुसार लिए जाते हैं कौन सी परिस्थिति में कौन सी घटना का जन्म हुआ है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा हम जिस प्रकार जिनका सम्मान करते आए हैं उसे कायम रखना है और धैर्य का परिचय देना है हम जिस दल से भी जुड़े हो हमें संगठन को सर्वोपरि मानकर उसके निर्णय का स्वागत करना यही हमारी संगठन भक्ति मानी जाती है और हमें इसका पालन करना चाहिए जब हमें अच्छा बोलकर कुछ नहीं प्राप्त हुआ तो हम बुरा बोल कर क्या प्र...

मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से social distancing का पालन करते हुए  दिया ज्ञापन 

Image
मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने मा. स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए  मुलाकात कर ज्ञापन  Vinod Patel, Khandwa:  प्रायवेट मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन एवं पैथ लैब संचालकों को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर   बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया । एवं पुरानी लंबित मांगों पर विचार कर पुरा करने हेतु ज्ञापन दिया. जिसके अंतर्गत क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट में संशोधन कर साइन का अधिकार देते हुए। प्रायवेट लैब संचालकों को आत्मनिर्भर बनाया जाय। कोरोना महामारी में मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन फ्रंट लाइन यौद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार संतोष यादव, रायसेन जिला सचिव अमित श्रीवास्तव , महासचिव कमलेश राठौर , उपाध्यक्ष विनोद वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश दांगी जी ने सहयोग किया ।

नर्मदानगर: कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेनसिंग का नही हो रहा पालन 

Image
नर्मदानगर :- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नर्मदानगर में शासकीय आईटीआई में आधार कार्ड बनवाने,सुधार करने के लिए केम्पस लगाया गया जिसमें सभी ग्रमीण क्षेत्र से लोग आधार अपडेट के लिए नर्मदानगर शासकीय आईटीआई पहुंचे एक और प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही है वही दूसरी और शासकीय आईटीआई नर्मदानगर में लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अगर  कोरोना महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा .   

Lockdown : भोपाल जिले में रहेगा 10 दिवसीय लॉकडाउन

Image
शासकीय कार्यालय 25 से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, उचित मूल्य की राशन दुकानें खुली रहेंगी,  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से भोपाल जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 10 दिवसीय कंपलीट लॉकडाउन होगा। इस दौरान दवाओ, सब्जी, फल, दूध आदि अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गरीब वर्ग की सुविधा के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी। सभी निजी कार्यालय एवं व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी उद्योग चालू रहेंगे तथा औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए फैक्ट्री स्वामी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए परिचय-पत्र मान्य किए जाएंगे। अति आवश्यक कार्य से भोपाल की सीमाओं के अंदर और बाहर जाने के‍ लिए ई-पास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश...

State News : राखी और ईद को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा निर्णय ! धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद जारी हुई एडवाइजरी

सार्वजनिक रूप से नहीं मनेगी राखी और ईद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा और गैस राहत मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। हॉट स्पाट बन चुके भोपाल की नगर निगम सीमा में 24 जुलाई से 4 अगस्त प्रात: 5 बजे तक पुन: लॉकडाउन लागू किया गया है। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि इस वर्ष राखी और ईद का त्यौहार परिवार के साथ घर पर ही मनाया जा सकेगा। सार्वजनिक स्थलों पर इन्हें मनाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं यह त्यौहार मनाया जाता है, तो 5 लोगों से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं रहेगी। श्री सारंग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, एलपीजी, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। फैक्ट्री कार्यरत रहेंगी, परंतु फैक्ट्री मालिक के कोरोना सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही श्रमिक काम करेंगे। पशु-पक्षी आहार की दुकानें सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद खुली रहेंगी। वहीं होटल, रेस्टॉरेंट, सिनेमा, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

शिक्षकों की समस्याओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन 

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी       आजाद अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर  ब्लाक इकाई टोंक खुर्द  द्वारा  शिक्षकों की समस्याओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह सेंधव को दिया गया ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से  धर्मेंद्र  सिंह सेंगर, संतोष  जोशी ,गणेश जोशी, मुकेश धाकड़, राम लखन चौहान, विजेंद्र जी शर्मा अंशुल जी सोनी , दिनेश जोशी गुड्डू मामा ,कृष्णकांत जलोदिया ,मेहरबान सिंह पटेल , हबीब पटेल संदीप शर्मा अनवर शाह, अनार सिंह ठाकुर , राममूर्ति बिलावलीया राज भंवर सिंह ठाकुर ,अनंत जोशी ,मनोज सोनी आदि अध्यापक उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन धर्मेंद्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया एवं आभार संतोष जोशी द्वारा  प्रकट किया गया| |

पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने और छठे वेतनमान एवम सातवें का एरियर नही मिलने से शिक्षकों की माली हालत हुई खराब घर चलाना हुआ मुश्किल

Image
Dewas :  आजाद अध्यापंक शिक्षक संघ व्लाक इकाई हाटपिपल्या अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने  का अनुरोध मुख्यमंत्री के नाम  विकास खंड शिक्षा अधिकारी बागली को सौपा ज्ञापन   1.राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त प्राथमिक ,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को माह मई 2020 से वेतन का भुगतान न होने से अत्यधिक आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, तत्काल वेतन भुगतान कराया जाय।  2. हर वर्ष की भांति नवीन संवर्ग के सभी कर्मचारियों ओर अध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई में अविलंब लगाने का कष्ट करें।एवं प्रतिमाह वेतन भुगतान 5 तारीख के पूर्व करने का कष्ट करें। 4. जिन शिक्षकों के राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त आदेश अभी तक जारी नही हुए है उनके आदेश जारी किए जाए। 5. शेष रह गए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के ट्रेजरी इम्पलाई कोड जारी किए जाए । 6. ग्रीन कार्ड धारी शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन बृद्धि का लाभ के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाए । 7. उच्च माध्यमिक शिक्षको को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए।  8. 12 वर्ष सेवावधि पूर्ण कर चुके प्राथ.शिक्षक/मा.शिक्षक/उच्च...

बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा किसान दिवस मनाया गया

Image
  उज्जैन अचल की प्रमुख शाखा बैंक ऑफ इंडिया हाटपिपल्या द्वारा आज क्षेत्रीय प्रबंधक ओ पी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शाखा प्रांगण में किसान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर संजय प्रेम जोशी प्रबंधक प्रेम श्री एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एवं छगनलाल मिस्त्री, दुल्हेसिंह दरबार आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर किसानों को केसीसी लोन स्वीकृत किए गए हैं।  वर्मा ने अपने उद्बोधन मैं कहां की बैंक ऑफ इंडिया हमेशा किसानों के हित में एवं किसानों को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करता है। हमारी कोशिश होती है बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा से किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पढे विशेष अतिथि  जोशी ने अपने उद्बोधन में  कहां कि आज के जमाने में बैंक से अच्छा कोई मित्र नही। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा कि शाखा परिसर में ओर मेरा पूरा स्टॉफ़ किसानों को ध्यान में रखते हुए। तत्परता से उनके कार्य किए जाते हैं इस अवसर पर बिजूखेड़ा के किसान मानसिंहग पटेल, लिंबोदा के ओम प्रकाश पाटीदार, मोखापिपलिया के दूल्हे सिंह दरबार,खजुरिया बीना के छगनलाल मिस्त्री आदि क...

शासकीय चिकित्सालय को संस्था रोटरी क्लब ने सुरक्षा संसाधन किए भेंट

Image
हाटपिपलिया, संजय सिसोदिया :   विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी मानव सेवी संस्था रोटरी क्लब हाटपिपलिया द्वारा शासकीय चिकित्सालय को सुरक्षा संबंधित संसाधन भेंट  किए गए। ज्ञात हो गत 15 जुलाई को रोटरी क्लब हाटपिपलिया द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में विकट विषम परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न कर आम जन की देखभाल करने वाले चिकित्सकों का एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया था। उसी आयोजन में सोनकच्छ रोटरी क्लब दुवारा शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक जीवन यादव को लगभग 35 हजार कीमत के सुरझा संबंधित संसाधन भेंट किए गए थे। रोटरी क्लब हाटपिपल्या के नवनियुक्त अध्यक्ष कृपाल सिंह उदावत ,सचिव मनोज पाटीदार, निवर्तमान अध्यक्ष मुफीद अहमद मंसूरी,सचिव राजेश नेहरनिया,पूर्व नोटरी अध्यक्ष अंतर सिंह भंडारी द्वारा चिकित्सालय जाकर चिकित्सक विजय नगर को सामग्री सुपुर्द की गई। सामग्रियों में 10 पीपीई किट, फेस मार्क्स, एन 95 माक्स  का बॉक्स सैनिटाइजर बॉक्स 2 टेपरिंग गन, 2 ऑक्सीमीटर एवं अन्य मार्क्स दिए गए।

दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अखिल भारतीय रविदासिया संगठन द्वारा ज्ञापन

Image
Sanjay Sisodiya, Hatpipliya: अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संकट द्वारा तहसील हाटपिपलिया पर नायब तहसीलदार सुश्री अनिता  बरेठा को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर बताया की अ- जा-अ ज जा के दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में यहां ज्ञापन दिया गया। याद रहे गत दिनों गुना जिले के अनुसूचित जाति के आसहायक  दलित कृषक की खेती पर जाकर दर्दनाक हमला बोलकर उनकी फसल चौपट की गई ! तत पश्चात अमानवीय  तरीके से उनके साथ बर्बरता पूर्वक दलितों के साथ मारपीट की गई  दलित परिवार के साथ सरेआम अन्याय एवं उनका शोषण किया गया है जो कि अशोभनीय व निंदनीय है। दलित परिवार पर किए गए हमले की न्यायिक जांच एवं आरोपित दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को और राहत व सुरक्षा प्रदान करने की मांग अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन तहसील हाटपिपलिया द्वारा की गई! ज्ञापन देते वक्त संवरक्षक लीलाधर रलोती जुगल रलोती, घनश्याम रैकवार अंकित रलोती प्रदीप रलोती प्रहलाद परिहार बद्रीलाल रलोती नीलेश रलोती संजू सिसोदिया, आदि मौजूद थे।

पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने पर  लोगों ने  सोपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  को सौंपा ज्ञापन 

Image
लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ उज्जैन। 4 दिन पहले पाटपाला में अपनी आयशर से एक गाय को टक्कर मारकर भागे ड्राइवर के साथ की गई लाइव मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को इसी को लेकर शंकरपुर में रहने वाले बंजारा समाज के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने कथित तौर बंजारा समाज के उन लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाकर प्रकरण दर्ज कर दिया और मारपीट की। हालांकि एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यहां आपको बाद बता दें कि घटना 16 जुलाई की है जब पाटपाला में एक आयशर के चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए गाय को टक्कर मार दी थी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई थी।इस बीच आयशर चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके...

कलेक्टर श्री शुक्ला ने देवास जिले के लिए जारी किए नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश

Image
देवास जिले में शनिवार एवं रविवार को रहेगा पूर्णत:लॉक डॉउन, मेडिकल स्टोर्स , दूध डेयरी / डोर - टू - डोर दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हॉकर / सब्जी एवं फल विक्रेता ( फेरी वाले ) प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगे जिले में रात्रि 8 बजे से प्रात : 5 बजे तक कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा, समस्त शासकीय/अशासकीय तथा निजी कार्यालय/निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ संचालित होंगे किसी भी प्रकार के जुलूस , मौन जुलूस , रैली , सभा , आमसभा , धरना प्रदर्शन  पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा देवास / कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य , सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा क्षेत्र में शांति ,  सुरक्षा और कानून - व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले की राजस्व सीमाओं के लिए  प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किये है।           जारी आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णत : लॉक डॉउन रहेगा । आवश्यक वस्तुएं मेडिकल स्टोर्स , दूध डेयरी / ...

उर्दू हिंदी स्कूल स्टाफ ने किया, बच्चों को स्कूल भेजने हेतु  प्रेरित 

Image
मुलताई -   पवित्र नगरी मुलताई जो कभी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती रही है । वहीं बैतूल  जिले का एकमात्र  उर्दू हिंदी स्कूल  जो बच्चों की दर्जसँख्या  के अभाव में बंद होने की कगार पर पहुंच गया है । शिक्षा के प्रति पालको की अरुचि इसके पीछे कारण समझ मे आ रहा है । छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सहेजने और सँवारने की दृष्टि से उर्दू हिंदी स्कूल की प्रधानअध्यापिका एवं शिक्षकीय स्टाफ , स्थानीय नागरिकों एवं समाज सेवियो  के साथ मिलकर , इन्दिरा गांधी वार्ड , आजाद वार्ड , गांधी वार्ड का दौरा कर , शासन की योजना हमारा घर , हमारा विद्यालय  के तहत घर घर जाकर अभिभावकों , पालको को समझाइश देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया । बच्चों को स्कूल भेजने एवम उर्दू हिंदी स्कूल में प्रवेश , एडमिशन हेतु बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की । --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------  

मछली पालन की उन्नत तकनीकी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Image
पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति खनगाँवखेडी (सनावद)द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कृषकों  की आय में वृद्धि एवं रोजगार के अवसर हेतु मछली पालन की उन्नत तकनीकी  का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति खनगांवखेडी (सनावद) के प्रमुख देशों में एक प्रमुख उद्देश्य है कृषकों को तथा युवा स्वरोजगार हेतु कार्यक्रम करना ! इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु नि:शुल्क  एक दिवसीय परीक्षण कार्यक्रम खेत खलियान फिश फार्मिंग ग्राम भुलगांव तहसील सनावद  मैं सीमित द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें खंडवा खरगोन बड़वानी तथा धार जिले से कृषक तथा युवाओं ने परीक्षण प्राप्त किया। परीक्षण में "पंगेसियस एवं भारतीय मेजर कॉर्प मछली के उत्पादन की उन्नत तकनीक" के बारे में विशेष अथिथि मनोज कावड़े सहायक मत्स्यपालन अधिकारी खंडवा ,खेत खलिहान फिस फारमिग के संचालक आनदं राम पठान द्वारा एवं विजय  केवट मछली पालक  मोटक्का  द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रारभ सरस्वती वन्दना से  समिति के सचिव श्याम सिंह पवॉर द्वारा किया गया। समिती के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह पवॉर के द्वारा अथितियों...

पुलिस की वाहन चेकिंग में धराये दो शातिर चोर, वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू

Image
बडवाह, सुनील नामदेव | चोरी के वाहनों एवं संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रतिदिन वाहन चेकिंग की जा रही है।क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने गिरोह से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।    वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने  बताया कि खरगोन जिला में पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेंद्र सिंह पंवार एसडीओपी शेलेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया।अभियान के तहत नगर में अलग अलग स्थानों पर समय बदलकर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। दिनांक 19जुलाई रविवार को पुलिस की एक टीम को वाहन चेकिंग में लगाया गया था जिनके द्वारा दो अपराधियों से दो बिना नंबर की चोरी की मोटर साईकल पकड़ी गई।आरोपी अनिल पिता कैलाश भील 25 साल निवासी गुफा फालिया थाना बलवाड़ा से एक बिना नंबर की हीरो पैशन एवं आरोपी श्याम पिता तेर सिंह भिलाला 27 साल निवासी बिलावा था...

1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण, आजीवन तुलसी पौधे निशुल्क देने का संकल्प लिया  

Image
बडवाह, सुनील नामदेव | - दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे पर्यावरण एवं प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है। पौधरोपण में हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। पौधों को बचाने व उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी को लेनी होगी तभी रोपित किए गए पौधे सुरक्षित रहेंगे और वृक्ष का रूप धारण करेंगे।ऐसा संकल्प माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित परम पूज्यनीय  स्वामी करपात्री जी के पावन आश्रम में माँ कल्याणी माई ने आशीर्वचन दिए। 1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण किया चुका है लक्ष्मण काग ने कहाकि जीवनदायिनी माँ नर्मदा की कृपा से ,संतजनों के आशीर्वाद से एवं पूर्वजो की प्रेरणा से तुलसाजी  के पौधों के वितरण का कार्य आरंभ किया है।जो विगत 15 वर्षों से अनवरत  चल रहा हैइन 15 वर्षों में  करीब 1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण किया चुका है अब संकल्प को आजीवन चलाने का व्रत धारण किया।सोमवार को हरियाली अमावश्या के पावन हिन्दू पर्व के अवसर पर माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित परम पूज्यनीय  स्वामी करपात्री जी के पावन आश्रम से, माँ कल्याणी माई का आशीर...

पति ने की पत्नी से मारपीट, दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज

Image
बडवाह(सुनील नामदेव )।   पहले बड़े धूमधाम से शादी करके लाए बहू को नहीं मामलू था कि मेरी जिस घर शादी हो रही है वह घर एक दिन दहेज के लिए मुझेे छोडऩा पड़ेगा।शादी के कुछ दिनों तक जान से भी ज्यादा प्यार करने वाला पति शादी के 16 महिनों बाद ही दहेज के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा देगा ऐसा भी नहीं सोचा था।आखिर पति के बार-बार दहेज में दो लाख रुपये अल्टो कर सोना-चांदी मांगने को लेकर मारपीट और ताने सहने से तंग आकर पत्नी आरजू पति परवेज पठान ने परिजनों के साथ कसरावद थाने पहुंचकर पति परवेज पिता इस्माइल पठान निवासी मरकज कालोनी कोर्ट के पीछे कसरावद के खिलाफ 12 जुलाई 2020 को दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करा ही दिया।पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पती पर केस दर्ज कर लिया है।                                 दहेज मांगने वाले पति पर प्रकरण दर्ज किया गया   पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता आरजू पठान ने बताया कि पति द्वारा पत्नी को दहेज के लिए यह कह के प्रताडि़ता किया जाने लगा कि दहेज में मुझे कुछ नही दिए हैं मुझे दो लाख...

बारोलिया अजास जनकल्याण संघ के प्रदेश महासचिव मनोनीत 

Image
  देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन म.प्र. के प्रदेश संरक्षक डॉ. जगदीश सूर्यवंशी की सहमति एवं प्रदेश कार्यकारी विजय पंवार की अनुसंशा पर प्रदेश अध्यक्ष शांताराम बोहरे ने समाजसेवी संतोष बारोलिया को अजास संगठन में प्रदेश महासचिव मनोनीत किया । श्री बारोलिया के मनोनयन पर समस्त अनुसूचित जाति, सामाजिक बंधुओं और संगठन के पदाधिकारियों सहित निर्मला पाटिल, नमिता वालेन्द्रे, पीसी चौधरी, प्रभुदयाल कौशिक, सुमित पलास्या, उमेश कुमार मंशोरे, रामहेत सूर्यवंशी, रामेश्वर खेड़े, डॉ. जी.पी. कटारिया, जयनारायण पेठारी, दिलीप बोहरे, मोहन भास्कर, हरिप्रसाद राठौर, सहज सरकार, लीलाधर रलोती, राधेश्याम रेकवार, राजेश ऐरवाल, हेमंत परमार, जितेन्द्र बागडिया, महेश राठौर, प्रेमलता महिमा, रतन अस्ताया सुदेश सांगतेे, बहादुरसिह चौहान, कमलसिंह अरिवार, दिलीप रेकवाल, गोवर्धनसिंह शिंदे, डॉ. विक्रमसिंह गदारिया, हुकुम गोयल, मुकेश खेड़े, मुकेश सूर्यवंशी, सतीश बालोदिया, सुनील शिंदे, एस.एल. सिन्हा, कैलाश प्रिय कलेशरिया, विक्की मालवीय, कला कलथिया, जितेन्द्र सूर्यवंशी, भगवान रेकवाल, रमेश अस्ताया, राजेश शिंदे, हेम...

कोरोना अलर्ट : देवास में कोरोना के फैलने की गति में नहीं हो पा रहा नियंत्रण, आज जिले में कुल 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Image
कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 जुलाई 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)    (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )  विवरण संख्या 1 - आज लिये गये सैम्‍पल   214 2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 410 3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 14 4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 387 5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 0 6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16651 7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 16069 8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 396 9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 15502 10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0 11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 258 12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 128 13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 8 14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 160 15 -आज दिनां...

Corona Alert : देवास में आज 14 कोरोना पॉजिटिव, औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, देखिये बुलेटिन

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.)    कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21.जुलाई.2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)    (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )    विवरण संख्या 1 - आज लिये गये सैम्‍पल   152 2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 126 3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 14 4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 112 5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 0 6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16437 7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 15659 8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 382 9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 15050 10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 14 11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 258 12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 114 13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या ...

उज्जैन जिले में बागरी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

Image
देवास। अखिल भारतीय बागरी समाज देवास द्वारा उज्जैन जिले में बागरी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बाबू यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि 13 जुलाई को ग्राम नाहरखेेेड़ा थाना झारड़ा तहसील महिदपुर जिला उज्जैन में बागरी समाज के लोगों के साथ गांव सोंधिया राजपूत जाति के लोगों द्वारा हथियारों से लैस होकर बागरी समाज के लोगों पर प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीडि़त परिवार द्वारा इस घटना की रिपोर्ट थाना झारडा जिला उज्जैन में दर्ज की गई। 14 जुलाई को करेडी तहसील तराना जिला उज्जैन में बागरी समाज के मांगीलाल पिता जगन्नाथ चोकीदार एवं कोमलबाई पति मांगीलाल के साथ गुर्जर जाति के लोगों द्वारा प्राणघातक हमला कर मारपीट की गई। 14 जुलाई को ग्राम रूद्राखेडी तहसील महिदपुर जिला उज्जैन में गांव के सवर्ण समाज के लोगों द्वारा पारदी जाति के लोगों के साथ प्राणघातक हमला कर मारपीट की गई। 15 जुलाई को सतेन्द्र पिता संतोष बागरी जिला सतना के साथ भी सवर्ण समाज के लोगों द्वारा फोन पर जाति सूूचक गंदी गालियां देकर जान से मारने की धम...

देवास प्रतिभावान छात्र का किया सम्मान 

Image
सोनकच्छ (विजेंद्र नागर) सोनकच्छ से 8 किमी दूर ग्राम ढाबला जागीर के होनहार छात्र अनूज पिता करणसिंह किर का स्थान सोनकच्छ मेरिट लिस्ट मे प्रथम आया है | ग्राम बिसाखेड़ी के शासकीय  हाईस्कूल मे अध्यनरत छात्र ने हाईस्कूल का सर्टिफिकेट सन 2019-20 मे 96 % लाकर  प्रथम स्थान प्राप्त किया है | अनूज की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत ढाबला के सरपंच श्रीमान भंवरलाल जी मालवीय का कहना है की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की क्लास के बाहर रहकर पढ़ाई की थी और देख का संविधान लिखा था,  इस छात्र को पंचायत की तरफ से हर सम्भव आर्थिक सहायता की जाएगी | एवं शासन की तरफ से भी सहयोग दिलवाया जायेगा,  और मेरी और से भी मे पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये भी अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके |  वही ग्राम ढाबला जागीर के शिक्षक श्री रमेशचंद्र मालवीय जी का कहना है की  बालक की मदद करने के लिए स्कुल का स्टॉफ हमेशा तत्पर रहेगा | अनूप ने बताया की वह इसी तरफ UPSC  की परीक्षा देकर गांव एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहता है |

अ.भा.रविदासा धर्म संगठन भारत ने अनुसूचित जाति के दंपत्ति पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन 

Image
  देवास। अ.भा.रविदासा धर्म संगठन भारत देवास के जिलाध्यक्ष संजय रेकवाल के नेतृत्व में गुना जिले के कैन्ट थाना अंतर्गत जगनपुुर चक में अनुसूचित जाति किसान दंपत्ति राजकुमार अहिरवार एवं सावित्री बाई पर बर्बर तरीके से लाठी बरसाने और उन्हें जहर पीने पर मजबूर करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा उक्त किसानो को दस लाख रूपये मुआवजा देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि 14 जुलाई को गुना में कैन्ट थाना अंतर्गत जगनपुरा चक में दलित किसान दंपत्ति राजकुमार अहिरवार एवं सावित्री बाई पर बड़ी संख्या में प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर तरीके से लाठी चार्ज कर जहर पीने पर मजबूर किया गया। यदि पीडि़त युवक का जमीन संबंंधी कोई शासकीय विवाद है तो उसे कानूनी रूप से हल किया जा सकता है। लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त दंपत्ति तथा उसके परिजनों और मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई। प्रशासन और पुलिस का यह कदम लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। यह कहां का न्याय है कि गरीब...

एडीपीओ ऊदल सिंह आईसीजेएस के नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
न्यायालय, पुलिस, जेल एवं अभियोजन को जोडने हेतु केन्द्र सरकार ने आईसीजेएस सिस्टम तैयार किया। -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------   उप संचालक (अभियोजन) अजयसिंह भंवर ने बताया  कि चार महत्वपूर्ण विभागों को एक साथ कंप्यूटर नेटवर्क में लाने के लिये केन्द्र सरकार ने ईन्ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना तैयार की गयी। इसमें पुलिस के साॅफ्टवेयर सीसीटीएनएस, न्यायापालिका का साॅफ्टवेयर ई-कोर्ट, जेल का साॅफ्टवेयर ई-जेल और अभियोजन का साॅफ्टवेयर ई-प्राॅसीक्युसन जैसे नेटवर्क एक साथ जोडा गया है। लोक अभियोजन संचालक माननीय पुरूषोत्तम शर्मा के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण योजनाओं के  क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसील द्वारा विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा संचालित किये जाने वाले केसो की जानकारी विधिक अभिमत/केश डायरी की आॅनलाईन जानकारी प्रतिदिन इंद्राज की जाएगी। इस कार्यवाही हेतु प्रत्येक जिले में एक नोडल आॅफिसर तथा दो अधिकारी/कर्मचारीगण को मास्टर टेªनर नियुक...

संस्था महात्मा मध्यप्रदेश ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान   

Image
      देवास। संस्था महात्मा मध्यप्रदेश प्रमुख सहज सरकार ने बताया कि कोरोना महामारी  संकट काल में देवास नगर में बीमारी से बचाव एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का जिम्मा देवास नगर निगम के उन सभी योद्धाओं पर टिका रहा, जिन्होंने देवास नगर को साफ सुथरा बनाए रखने में रात दिन एक कर दिए। ऐसे कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान के लिए संस्था महात्मा मध्यप्रदेश ने देवास बायपास स्थित ट्रचिंग ग्राउंड पर नगर पालिका निगम देवास एवं मृत्युंजय जीवनधारा हेल्थ केयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त प्रयास से चल रहे शहर के अपशिष्ठ प्रबन्ध इकाई में कार्यरत महिला व पुरूष योद्धाओं का सम्मान किए जाने का निर्णय लिया तथा सभी योद्धाओं को सम्मान स्वरूप मास्क, सेनेटाइजर भेट किए  साथ ही छायादार,फलदार पौधे देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर इन योद्धाओं के सम्मान में  ट्रेचिग ग्राउंड पर  पौधारोपण कर देवास नगर निगम द्वारा हर घर पौधा लगाने के अभियान में सहयोग किया। साथ ही संस्था मृत्युंजय द्वारा संचालित मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर का अवलोकन कर ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट (सुखे कचरे )के प्रबंधन के लिए किये ...

नकली नोटों से खरीद रहे थे शराब, पुलिस ने धर दबोचा शातिर बदमाशो को

Image
Bhopal : थाना कोहेफिजा की पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरिफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है जो नक़ली नोट मार्केट में खपाने का कार्य कर रहे थे।                मिली जानकारी के अनुसार थाना कोहेफिजा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति 100-100/ रू  के नकली नोट से शराब खरीद रहा है।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर जब उस से पुछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश यादव बताया व शराब दुकान मे चलाये जा रहे नकली नोट 100-100 रू* 0 के एक ही सीरिज 4LC695425 के 1000/-रू 0 के नकली नोट उसके सेठ संजय सिंह बुंदेला के परिचित हबीब द्वारा दिया जाना बताया, जिस पर तत्काल शराब दुकान से थोड़ी दुरी पर पंजाब पैट्रोल पंप के पास लालघाटी पर ब्रिज के नीचे खड़ी स्कार्पियो वाहन MP11-CC-1598 के घेराबंदी करने हबीब नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया व गाड़ी मे बैठे दुसरे व्यक्ति संजय सिंह बुंदेला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100-100 रू के नोट सीरिज क्रं. 8AM932682, 8AM932682, 8AM932683, 8BP386712, 8AM932682, 4LC695425, 8AM932684, 2MG897759 की 06 गड्...

Corona Alert - देवास में एक्टिव मरीजो की संख्या 100 के पार, यह क्षेत्र बने हॉटस्पॉट, जानिए कहा मिले कितने कोरोना संक्रमित ?

Image
देवास . जिले में कोरोना ने अब अपनी गति तेज कर दी है . लोगो को चाहिए कि अब सुरक्षित तरीके से सरकार के नियमो का पालन करे . कोरोना के जिले एक्टिव मरीज 114 हो चुके है वही कुल मरीजो का आंकड़ा 368 पर पहुँच चूका है . बढती गति के बावजूद आम जन सुरक्षा को तवज्जो नहीं दे रहे है . यदि गति की चैन को तोडा नहीं गया तो परिणाम गंभीर हो सकते है . देवास में कोरोना के संक्रमित मरीजो का लगातार आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन की चिंताए भी बढ़ने लगी है . राहत की खबर यह है कि अब तक कुल 244 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए है वही 10 लोगो की इससे मृत्यु हो चुकी है . आज की रिपोर्ट अनुसार नए ठीक हुए मरीज 12 है .   दिनांक 20.जुलाई.2020 / कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)  1 - आज लिये गये सैम्‍पल   175 2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 316 3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 18 4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 298 5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 0 6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16285 7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्य...

देवास शहर में निकला sanitized फ्लैग मार्च,

Image
  देवास।   वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है। इस महामारी का प्रभाव जिले में भी लगातार बढ़ता जा रहा है । इस बीमारी को रोकने तथा इसकी चेन को तोड़ने के लिए शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रहता है।  इसके तहत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने पुलिस बल, नगर निगम की टीम व प्रशासनिक अमले के साथ देवास शहर में फ्लैग मार्च निकाला ।फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ कोतवाली पर संपन्न हुआ। इस दौरान एएसपी जगदीश डावर, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी अनिल सिंह राठौर, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा यातायात थाना प्रभारी सभी थानों के थाना प्रभारी,  नगर निगम, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।     कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है । अब पहले से ज्यादा एक्टिव केस घूम रहे हैं । हमें और सतर्क होकर कार्य करना है। वर्तमान में स्थिति वही है जो मार्च-अप्रैल के महीने में थी। हमें कोरोना संक्रमण की रोकना ...

सतपुड़ा एकेडमी में कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Image
  देवास। मक्सी रोड़ पर तुलजा विहार कालोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं (सीबीएसई बोर्ड) परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिनमें छात्रा स्नेहा नागर 86.8 प्रतिशत, दीपिका पटेल 79.6 प्रतिशत, हर्ष जाट 78.4 प्रतिशत, आदित्यराज ठाकुर 77.6 प्रतिशत, कृष्णपालसिंह पवार 77.4 प्रतिशत, प्रांशुल गुप्ता 77.2 प्रतिशत एवं अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थियों ने सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवांवित किया। विद्यार्थियों को मिली अपार सफलता पर संस्था संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य नरेश पंचोली ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।   -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- यह भी आप पढ़ सकते है ----- हाटपिपलिया में पारिवारिक से सरकारी बनाम राजनीतिक कार्यक्रम से दो विधायकों सहित कई भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी h...

देवास में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज 18 कोरोना मरीज आये सामने

Image
कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक  19.जुलाई.2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)    (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )    विवरण संख्या ◆ आज लिये गये सैम्‍पल   224 ◆ आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16110 ◆ आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 802 ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 15217 ◆ आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 18 ◆ आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 350 ◆ आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 232 ◆ आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या 10 ◆ आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 108 ◆ आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 136 ◆ आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 784 ◆ आज दिनांक तक प्राप...

देवास जिले में अब तक 445.31 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, जानिए किस क्षेत्र में कितनी हुई वर्षा !

       देवास, 18 जुलाई 2020/  जारी मानसून सत्र में दिनांक 18 जुलाई  2020  की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 445.31 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक खातेगांव में 706, सोनकच्छ में 616, उदयनगर में 482.80, हाटपीपल्या में 511, बागली में 432, टोंकखुर्द में 376, कन्नौद में 319, सतवास में 303  तथा देवास में 262 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटों में 03.20 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज          पिछले 24 घंटों में  उदय नगर  में 03.80, कन्नौद में 01, सतवास में 11, खातेगांव में 13 तथा शेष केन्‍द्रों पर शून्‍य  मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।   पिछले साल अब तक 264.11 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी           अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक  264.11  मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 199, टोंकखुर्द में 247, सोनकचछ में 311, हाटपीपल्या म...

महाकाल मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित

Image
कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किये आदेश  प्रियंक, उज्जैन । मध्यप्रदेश और उज्जैन जिले में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए सोमवार से महाकाल मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वही शहर में रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान शहर के आम श्रद्धालु भी महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया। यह आदेश सोमवार से प्रभाव शील माना जाएगा। जबकि रविवार को उज्जैन जिले में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के अनुसार आम श्रद्धालु महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे। हालांकि उक्त आदेश पंडे पुजारियों के लिए नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सहित उज्जैन में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए ज...

 उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल के दर्शन किए जिसके बाद समीक्षा बैठक ली और मीडिया से की बातचीत

Image
उज्जैन में सावन मास के चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे उज्जैन पहुंच कर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर मीडिया से बातचीत की वजह से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 3:15 महीने में मैंने कोरोना की समीक्षा की है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसलिए मध्य प्रदेश सभी राज्यों में तेरे नंबर पर है शर्मा ने कहा कि हम इसमें बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अब हमने कोरोना पर काफी कंट्रोल किया है इसमें आप सभी का जबरदस्त योगदान है साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कांग्रेस पार्टी के और से गुना की एक घटना को आधार बनाकर कई तरीके के आरोप लगाए हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही की एसपी कलेक्टर ig4 संबंधित पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है और सब को हटाया और उस परिवार को राहत पैकेज की घोषणा की प्राची पूरी घटना की जांच अभी हो रही है जो जमीन है वह सरकारी है और जमीन पर किसी अलग पार्टी ने कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर ए और जो घटना हुई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी घटना की तह में आप हम जा रहे हैं मैं कांग्रेस और कमलनाथ जी को याद दिलाना चाहूंगा हमने तो कार्रवाई क...

थाना प्रभारी के कक्ष में, कौन सा ठेकेदार दिखा रहा है जिम्मेदारों को ‘‘ठेंगा’’ ! 

Image
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, ढाबो पर अवैध शराब का परिवहन करने जा रही बोलेरो वाहन चढ़ा पुलिस के हत्थे.. देशी शराब की 10 पेटी सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार. Dewas, Rahul Parmar: नवागत पुलिस कप्तान ने देवास में ज्वाइन करते ही ‘अवैध’ लगने वाले हर काम पर रोक की बात कही थी , लेकिन यह क्या पुलिस की अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई के बाद संबंधित ठेकेदार ने कार्रवाई पर ठेंगा दिखा दिया ।  ठेकेदार का रसूख इतना था कि थाना प्रभारी के केबिन में मीडिया और पुलिस को उसने खुली चुनौती दे डाली।   दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा गियर्स लॉयन होटल पर स्थित शासकीय शराब की दुकान से बोलेरो वाहन में भरकर शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गजरा गियर्स चौराहे के पास से बोलेरो एमपी 13 सीए 7567 को रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर से 10 पेटी देशी शराब रखी मिली। वाहन में बैठे चालक प्रेम सिंह पिता दूल्हेसिंह सोलंकी निवासी विजयपुर थाना विजयागंज मंडी और मनीष पिता कमलेश राय निवासी मेवातीपुरा जिला सीहोर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । जानकारी अनुसार दोनों आरोपी अवैध श...

उज्जैन पहुंचे राज्य मंत्री  रामखेलावन पटेल  उज्जैन पहुंच कर किए बाबा महाकाल के दर्शन 

Image
उज्जैन, प्रियंक  उज्जैन में सावन मास के चलते आज राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे उज्जैन पहुंच कर उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की बातचीत में उन्होंने बताया कि आज मैंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि भगवान प्रदेश का कल्याण करें देश का कल्याण करें उज्जैन का कल्याण करें साथ ही हमें जो राज्य मंत्री भाजपा की सरकार की ओर से बनाया गया है उसमें मैं अपने दायित्वों का निर्वाहन  कर सकूं और यहां के  साढे साथ करोड़ जनता जनार्दन का कल्याण कर सकूं और राज्य सेवा कर सकूं ऐसी प्रार्थना आज मैंने बाबा महाकाल से की है .  देखिये विडियो - 

#Sonkatch, मास्क नहीं लगाने एवं थूकने पर अब लगेगा जुर्माना, रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन

Image
सोनकच्छ (विजेंद्र नागर): पुरे विश्व मे तेजी से बढ़ रही बीमारी कोरोना वायरस (कोविड -19) के मामले भी दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे हैं  जिसके लिए कोविड 19 की संक्रमण चैन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा जारी किये गए गाईडलाइन का सख्ती से पालन कराने हेतु शुक्रवार रात्रि 9 बजे एसडीएम शिवानी तरेटिया ने नगर भ्रमण पर निकलकर एवं व्यापारियों से मिलकर नये नियमों को लेकर जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने की बात कही | इस कड़ी मे किराना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोहर राठी से प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा कर बताया की नए नियमों के अंतर्गत सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान रात्रि 9:00 बजे से सुबह  7:00 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे |  साथ ही दुकानदार एवं ग्राहक दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य है | मास्क नहीं लगाने पर 100 रु का जुर्माना , थूकने  पर 200 रु का जुर्माना,  एवं सोशल डिस्टेंस का पालन  नहीं करने पर 500 रु का जुर्माना वसूला जायेगा | इस दौरान एसडीओपी  प्रशांत भदौरिया,  नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया,  राजस्व निरीक्षक राजभान सिँह कुशवाहा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित ...

देवास कोरोना कहर जारी, आज 14 नए संक्रमित मरीज आये सामने, इस बार सोनकच्छ बना हॉटस्पॉट !

Image
 आज दिनांक को  सुबह 8.00 बजे तक विगत 24 घंटे में विवरण संख्या ◆ आज लिये गये सैम्‍पल   376 ◆ आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 15886 ◆ आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 216 ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 14415 ◆ आज कोरोना संक्रमितध्पॉजिटिवएमरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमितध्पॉजिटिवएमरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 232 ◆ आज कोरोना संक्रमितध्पॉजिटिवएमरीज की म़त्‍यु संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमितध्पॉजिटिवएमरीज की म़त्‍यु संख्या 10 ◆ आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमितध्पॉजिटिवए एक्‍टीव मरीजो की संख्या 90 ◆ आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 6 ◆ आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 130 ◆ आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या : 196 ◆ आज प्राप्त दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या:13341 ◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त यरिपोर्ट आना शेष संख्या : 1471 ◆ आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 14   ...