सीएम ने विडियो काफ्रेसिंग से विधुत उपभोक्ताओं को बताई योजना

रोहित सोलंकी की रिपोर्ट

 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

टोककला / पंचायत भवन टोककला में विडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा बिजली बिलों की भुगतान की जानकारी दी। टोककला बिजली वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री उदय सिंह कटारा ने बताया कि बिजली वितरण केन्द्र अंतगर्त 18 पंचायतों में पंचायत भवन में उपभोक्ताओं ने सीएम की विडियो काफ्रेसिंग लाईव देखी तथा योजनाओं की जानकारी ली।  टोककला पंचायत में दुर्गा सिंह गुर्जर, मोहन सिंह खिची, रोहित सोलंकी, जितेंद्र वर्मा, रोजगार सहायक रितु सोंलकी, लक्ष्मण लोधी, नंदकिशोर वर्मा, महेंद्र मण्डलोई आदि मौजूद थे।

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...