प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन तारीख बढ़ाने की मांग की
चंचल भारतीय, कन्नौद✍️
देश के प्रवासी मजदूरों का पंजीयन अंतिम दिनांक 03 जून -2020 तक रखी गई है, सैकड़ों मजदूर रास्ते में है, या अपने गृह नगर जाने के लिए शासन प्रशासन की ओर से साधन का इंतजार कर रहे हैं, मानवीय आधारों पर शासन प्रशासन से पंजीयन की तारीख 30 जून करने का अनुरोध करते हुए *पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने देश की लापरवाह कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए कई प्रवासी मजदूरों का पंजीयन नहीं हो पाया है और वह अपने पैदल या अन्य संसाधनों से अपने अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं क्या शासन स्तर से मिलने वाला प्रवासी मजदूरों के नाम परअनुदान राहत राशि के हकदार रहेंगे या पंजीयन नहीं होने के कारण उनके हक का मिलने वाला अनुदान से मजदूर वंचित रह जाएंगे।
Comments
Post a Comment