बकरा चोरी के आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

 
गुना। गुना जिले के सीजेएम न्‍यायालय कोर्ट में थाना कोतवाली गुना ने आरोपी जुगनू उर्फ संतोष पुत्र लक्ष्‍मण निवासी हड्डी मील गुना को बकरा चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्‍यायालय सीजेएम ने आरोपी को जेल भेज दिया।  
 
   मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी सलमान पुत्र एजाज खान उम्र 28 ने रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 16/05/2020 के दोपहर 3 बजे करीबन मेरे घर के बाहर मेरा बकरा चर रहा था दोपहर 4:00 बजे मैंने देखा तो बकरा मुझे कही दिखाई नहीं दिया, मैने बकरे को आसपास व मोहल्‍ले में काफी तलाश किया, कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात चोर मेरे बकरे को ले गया हैं मैं अपने बकरे को सामने आने पर पहचान लूंगा। उक्‍त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


 


https://youtu.be/RYBigWRqXNU



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में