अपहरण कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल
गुना। नाबालिग अजय का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपीगण राजेश तथा नन्दकिशोर को आज दिनांक 09/06/2020 को फतेहगढ़ पुलिस द्वारा गुना न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती डॉली गुप्ता ए डी पी ओ गुना द्वारा की गयी जिसके बाद न्यायालय ने आरोपीगण को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर ने थाना फतेहगढ़ में अपने पुत्र अजय सहरिया उम्र 17 वर्ष की गुमने की सूचना दी जिसपर से गुम इंसान क्रमांक 13/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में आरोपी नंदकिशोर उर्फ़ नन्दया पुत्र बाबूलाल सहरिया उम्र 19 साल और राजेश पुत्र प्रेमनारायण सहरिया 29 साल निवासीगण ग्राम लौडेरा थाना बमौरी द्वारा अजय को बहला फुसलाकर अपहरण कर थाना तेंदूआ जिला शिवपुरी क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर देना तथा थाना तेंदुआ द्वारा अजय के शव को बरामद किया। जिस पर से थाना फतेहगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 131/2020 पर हत्या का अपराध कायम किया और दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया।
Comments
Post a Comment