टोंक खुर्द तहसील में फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एरिया सील
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट
टोकखुर्द तहसील के फतनपुर में कोरोना पाजिटिव
------------------------------------------------------------------------
टोककला समीपस्थ ग्राम फतनपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई बीएमओ डा महेश धाकड़ ने बताया की 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव निकला है मरीज इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था रिपोर्ट आने के बाद अरबिदो अस्पताल में भर्ती किया गया फतनपुर में मरीज मिलने की सूचना प्रशासनिक अमला गाँव पहुचा और घर के आसपास का क्षैत्र कंटेमेंट एरिया घोषित किया मरीज के पुत्र ने बताया की पिताजी को फेफड़ों में तकलीफ थी, इस पर संस्कार अस्पताल में दो दिन भर्ती किया गया था संस्कार से डा ने इंदौर ले जाने का बोला फिर विशेष अस्पताल इंदौर भर्ती कराया कोरोना पाजिटिव आने पर अरबिदो में भर्ती किया गया, पिताजी का इलाज पहले से ही मेंदाता अस्पताल में चल रहा था,अभी फिलहाल ठीक है ।
चूंकि मरीज का इलाज इंदौर में हुआ है इसीलिए आंकड़ो की स्थिति फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट नही की है लेकिन संक्रमित मरीज सामने आने से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक खुर्द तहसील में पूर्व में आये सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में सुबह 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें जोड़कर जिले का आँकड़ा 91 हो गया था। यदि यह प्रकरण भी देवास में जोड़ा जाता है तो देवास जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 92 हो जाएगी जिसमें 53 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। जिनमे एक्टिव मरीजो की संख्या उक्त मरीज को मिलाकर 30 हो जाएगी। जिले में 9 लोगो की अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
Comments
Post a Comment