टोककला में कंटेमेन्ट एरिया में सूखा राशन किया वितरण
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट
टोककला कोरोना संकटकाल में राहत कार्य जारी है टोककला में उपसरंपच बंसत सिंह राजपूत, ने स्वयं के व्यय से दो सौ घरों में सूखा राशन शक्कर, तेल, आटा, दाल आदी सामग्री वितरण की टोककला में दो पाजिटिव मरीज मिले थे अभी एक मरीज अमलतास में उपचारत है ओर पदम कालू स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर टोंककला पहुचा सामाग्री का वितरण कंटेमेंट एरिया में भी वितरण किया सूखा राशन के दुर्गा सिंह गुर्जर, प्रभुलाल चौधरी, जितेंद्र वर्मा, सुनील गुर्जर,हरिपाल राजपूत, दीपक गुर्जर, सजल गुर्जर, धीरज गुर्जर, रमेश टेलर, अखिलेश आदी ने सामाग्री थेलियो में पैक की और मौहल्लै में वितरण किये कंटेमेंट एरिया में मजदूर वर्ग निवास करता है.सामाग्री मिलने से मजदूर वर्ग में हर्ष व्याप्त है कंटेमेंट एरिया में लोग अपने घरों में रहते हैं ऐसे में किराना सामाग्री मिलने से लोगों को राहत की उपसरपंच बसंत सिंह राजपूत में ग्रमीणों को सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुवे ग्रमीणों को कोरोना की महामारी के बचाव के लिये निवेदन किया।
Comments
Post a Comment