तालाबंदी में चाय की दुकान पर भीड़ कर रही थी नाश्ता, एस डी एम की फटकार के बाद दुकान पर ताला
नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लोग आने वाले खतरे से है अनजान ?
एसडीएम सीएल चनाप ने दी समझाइश लगवाया दुकानों पर ताला
हरमीत ठाकरे, मुलताई, बैतूल
मुलताई में आज कचहरी के पास नाश्ते की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान एसडीएम नगर का दौरा कर रहे थे, उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार चाय नाश्ता लोगों को बैठाकर खिला रहे थे और वहां बहुत सारे लोग एकसाथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे । इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को जोरदार फटकार लगाते हुए दुकान में ताला लगवाया और दुकानदार को समझाइश दी कि अगर उन्हें किचन चालू रखना है तो नाश्ता बना कर दे सकते हैं या होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन बैठा कर खिलाना, भीड़ लगाना आने वाली महामारी को न्यौता देना है ।
मुलताई एसडीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन-प्रशासन तो हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना से बचाव हो सके लेकिन आम जनता को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए यदि प्रति व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा और अपने साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखेगा तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे ।
Comments
Post a Comment