सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर की दुकानों में कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधित फ्लेक्स बाटे
हरमीत ठाकरे, मुलताई ✍
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे के सौजन्य से नगर के व्यापारियों के लिए कोरोना बीमारी से व्यापार के समय रखी जाने वाली सावधानियों से संबंधित फ्लेक्स का वितरण नगर के दुकानदारों को किया गया । फ्लेक्स मे कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया कि दुकान में मास्क पहन कर आये , दुकान के अंदर आने से पहले हाथ को साबुन से धोएं या "सेनेटराईज" करे , सभी ग्राहक नाम पता मोबाइल नंबर नोट कराएं, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखें, नोट व पैसे लेने के बाद अपने हाथों को सेनेटाइज करे , प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन करें सुझाव दिये । यह फ्लेक्स नगर की बाजार की दुकानों में युवा नेता सुमित शिवहरे एवं आशीष सोनी ने वितरण किया ।
Comments
Post a Comment