सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना : श्रमिको ने एसडीएम पुनासा को वेतन सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया
पीएम मोदी के आव्हान के विपरीत श्रमिको के साथ हो रहा है खिलवाड
मूंदी तरूण गुप्ता,
देश मे कोरोना संकट के कारण जारी लाकडाउन मे श्रमिको के साथ अच्छा व्यवहार हो उनके आर्थिक हितो की सुरक्षा की जाये । यह आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था लेकिन सिंगाजी ताप परियोजना मे पसीना बहा रहे है मेल्को कम्पनी के मजदूरो का वेतन मनमाने ढंग से काटा जा रहा है उनका वेतन भी रोक लिया गया । हालात यह है कि साईड पर 45 डिग्री तापमान मे पसीना बहा रहे है श्रमिको को कम्पनी की लापरवाही से कण्ठ तर करने के नाम पर ओवर हेण्ड टेंक का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड रह है । कल श्रमिको ने मांधाता विधायक नारायण पटेल को ज्ञापन देकर पीडा बताई थी वही श्रमिक आज तेज धूप मे पुनासा पहुचे और एसडीएम डा0 ममता खेडे को पीडा बताकर आर्थिक हितो के साथ मेल्को कम्पनी मे हो रहे खिलवाड पर रोक लगाने की मांग की श्रमिको ने कहा कि हमारे साथ हो रहे अन्याय पर शिकंजा कसा जाये एसडीएम ने श्रमिको की बात को ध्यान सुना है और उन्हे भरोसा दिया कि उनके आर्थिक हितो को सुरक्षा देने का पूरा प्रबन्ध किया जायेगा । हालाकि कम्पनी के साईड इंचार्ज पीके मन्ना ने काटी गई राशि सहित लम्बित वेतन का भुगतान करने की बात 30 मई तक कही है मन्ना का कहना है कि पावर जनरेटिंग कम्पनी मे हमारा भुगतान रूका है इस कारण समस्या आई है लेकिन साईड इंचार्ज के कठोर व्यवहार को लेकर श्रमिक उसकी बात पर भरोसा नही कर रहे है श्रमिको मे वेतन भुगतान को लेकर की जा रही मनमानी से नाराजगी है । श्रमिको का कहना है कि जब तक मनमाने ढंग से काटी गई वेतन की राशि और लम्बित वेतन का भुगतान नही होगा वे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द करते रहेंगे .
Comments
Post a Comment