राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित
हाटपीपल्या । श्री अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार के निर्देश पर स्थानीय इकाई हाटपीपल्या ने तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार सुभाष सुनेरे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान को राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त ज्ञापन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के साथ ही नागरिकों की ओर से भी हैं, यह कि नगर परिषद हाटपीपल्या के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान विगत 5 माह से कार्यरत थे । तथा नगर में कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर सतत 2 माह तक रात दिन नगर में रहकर अपने कर्तव्य का पालन किया । साथ ही नगर में इस महामारी के दौरान अपनी उपस्थिति में नगर में दवाई छिड़काव, नगर की भीषण जल समस्या को सुचारू रूप से करते हुए । विगत 3 वर्षों से नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए कार्य को पुनः प्रारंभ कराते हुए आवासहीन गरीबों के अधूरा आवासों को पूर्ण करवाने में भरपूर योगदान दिया है । साथ ही नगर परिषद हाटपिपल्या के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहम्मद खान विगत करीब 5 माह के कार्यकाल में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ कर्तव्य परायणता के साथ नगर हित में काम किया है । अतः जनहित एवं नगर हित में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में पदस्थ करें । साथ ही उक्त ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्य सचिव नगरी प्रशासन मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल, उपसंचालक उज्जैन, जिलाधीश देवास को भी प्रेषित की गई । उक्त ज्ञापन देने में श्री अखिल भारतीय बलाई महासंघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह चौहान हाथीगुरादिया, डॉ सत्येंद्र सोलंकी नानुखेड़ा तहसील उपाध्यक्ष हाटपीपल्या, नगर अध्यक्ष हाटपीपल्या संजय सिसोदिया, राधेश्याम परमार, आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment