पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले ज्ञापन देने पहुंचे तहसील
मुलताई, हरमीत ठाकरे
मुलताई नगर के पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वालों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी समस्या लेकर तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी हैं आज इस लॉक डाउन के समय दुकान कहां लगाएं क्योंकि इसके लिए कोई जगह निर्धारित नहीं की गई है शासन ने सारी बडी दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं लेकिन हम छोटे व्यापारी कहां जाए इतनी गर्मी में हमें घूम के सब्जी फल बेचने को कहा जा रहा है अपनी परेशानियां बताते हुए उन्होंने यह भी कहा की गर्मी ज्यादा होने के कारण वहां गलियों में भी नहीं घूम पा रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचने वालों में सुमन बाई, सेवंती बाई ,गीताबाई ,शेख शराफत ,शेख इमरान , रामकला पाजी फुला हेमलता आदि शामिल थे
Comments
Post a Comment