मूंदी मे सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई, पांच लोेगो ने ईद की नमाज मे लिया भाग
मूंदी - तरूण गुप्ता
मूंदी मे ईद की नमाज सुबह 8.30बजे ईदगाह पर अदा की गई मौलाना मुबिन सा. की अगुवाई मे पांच लोगो ने सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये ईद की नमाज अदा की । देश मे अमन चैन और खुशहाली की कामना की । कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्वेनजर ईदगाह पर सिर्फ पांच लोग नमाज के लिये उपस्थित हुये । कोरोना आपदा को देखते हुये नगर मे मुस्लिम धर्मावलम्बियो ने अपने अपने घरो मे नमाज अदा की । कोरोना आपदा की वजह से मुस्लिमजनो ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर ईद की मुबारकबाद दी । इसी तरह ग्राम बीड,मोहद जामन्या, आदि ग्रामो मे ईद का त्यौहार कोरोना आपदा के खतरे को देखते हुये सादगी से मनाया गया .
Comments
Post a Comment